iOS से एंड्राइड पर कर पाएंगे आसानी से शिफ्ट, गूगल का स्विच टू एंड्राइड ऐप लॉन्च

480

वाशिंगटन। गूगल (Google) ने एक बेहद सीक्रेट तरीके से एक ‘स्विच टू एंड्राइड’ ऐप लॉन्च किया है। इसकी मदद से यूजर्स आईओएस से एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर स्विच कर सकेंगे। साधारण शब्दों में कहें, तो iOS बेस्ड iPhone से बिनी किसी परेशानी के एंड्राइड बेस्ड डिवाइस में शिफ्ट कर पाएंगे। मतलब यूजर्स ‘स्विच टू एंड्रॉइड’ ऐप वायरलेस तरीके से काम करता है, जिसका मतलब है कि दोनों फोन को केबल से जोड़ने की कोई जरूरत नहीं है। 9to5Google रिपोर्ट के मुताबिक इसे एक डॉयरेक्ट लिंक के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा।

स्मार्टफोन यूजर्स को आईओएस से एंड्रॉइड पर स्विच करना हमेशा मुश्किल होता है। iPhone से Android में डेटा कॉपी करना एक जटिल प्रक्रिया है, जिसमें Google ड्राइव पर डेटा का बैकअप लेना और फिर इसे मैन्युअल रूप से स्टोर करना होता है। लेकिन गूगल ने एंड्रॉइड 12 अपडेट के जरिए यूजर्स के लिए iOS से एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर कॉन्टैक्ट्स, ऐप्स और मीडिया फाइल को ट्रांसफर करना आसान बना दिया है।

वहीं एंड्रॉइड से आईओएस में स्विच करने के लिए ऐप्पल के पास पहले से ही एंड्रॉइड डिवाइसों के लिए “मूव टू आईओएस” नामक एक ऐप मौजूद है। ऐप्स को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में कॉपी करने के लिए एक लाइटनिंग यूएसबी केबल की जरूरत होगी। ऐप यूजर्स को डेटा ट्रांसफर के बाद iMessage को क्लोज करने का तरीका बताएगा।

इसमें iPhone पर लोकल तौर पर स्टोर फ़ोटो और वीडियो को ऐप के इस्तेमाल से Android डिवाइस पर ट्रांसफर किया जा सकता है। वही आखिरी में आईक्लाउड डेटा को Google ड्राइव में ट्रांसफर करने के लिए ऐप एक रिक्वेस्ट भेजेगा। इसके बाद रिक्वेस्ट बटन पर क्लिक करने पर ऐप ब्राउज़र को ओपन करेगा, जो यूजर्स को आईक्लाउड सपोर्ट पेज पर ले जाएगा, जहां यूजर्स Google ड्राइव पर डेटा ट्रांसफर का रिक्वेस्ट कर सकते हैं।