IDBI बैंक ने कैश जमा करने एवं चेक बुक नियमों में किया बदलाव, जानिए नए नियम

0
957

नई दिल्ली। IDBI बैंक 1 जुलाई से चेक लीफ चार्ज, सेविंग अकाउंट चार्ज और लॉकर चार्ज में बदलाव करने जा रहा है। ग्राहकों को अब हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेक बुक ही निशुल्क मिलेगी। उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए ग्राहकों को 5 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा बैंक ने बैंक ने नगद लेन-देन की फ्री लिमिट को भी कम किया है।

अभी बैंक के ग्राहकों को खाता खोलने के पहले साल 60 पेज की चेक बुक निशुल्क मिलती है। उसके बाद के सालों के लिए बैंक 50 पन्ने की चेकबुक देता है। उसके लिए प्रत्येक चेक के लिए ग्राहक को 5 रुपए का भुगतान करना होता है। हालांकि बैंक के अनुसार ‘सबका सेविंग अकाउंट’ के तहत आने वाले ग्राहकों पर नई व्यवस्था लागू नहीं होगी और उन्हें एक साल में निशुल्क असीमित चेक मिलते रहेंगे।

नगद लेन-देन की लिमिट को भी घटाया
बैंक ने नकद जमा (होम और नॉन-होम) के लिए मुफ्त सुविधा को सेमी अर्बन और रूरल ब्रांचों में मौजूदा 7 और 10 से घटाकर क्रमश: 5-5 बार कर दिया है। इसी प्रकार सुपर सेविंग्स प्लस अकाउंट में भी सेमी अर्बन और रूरल इलाकों में निशुल्क लेनदेन को मौजूदा क्रमश: 10 और 12 से कम करके 8-8 बार कर दिया है।

लॉकर पर डिस्काउंट
इसके अलावा सीनियर सिटीजंस को लॉकर पर मिलने वाला डिस्काउंट तभी मिलेगा जब उनका मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) 10 हजार होगा। MAB इससे कम होने पर लॉकर पर मिलने वाला 10% का डिस्काउंट नहीं मिलेगा। वहीं 25 हजार रुपए MAB होने पर सीनियर सिटीजंस को लॉकर के चार्ज पर 15% का डिस्काउंट मिलेगा। अभी एक वित्त वर्ष की चारों तिमाही में 5 हजार MAB होने पर 25% का डिस्काउंट मिल रहा है। नए नियम 1 जुलाई से लागू होंगे।