राजस्थान में डीजल की सेंचुरी, पेट्रोल 107 रुपये लीटर के पार

0
373

कोटा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (Crude Oil) तेज होकर ही बंद हुआ। इस कारण घरेलू बाजार (Domestic Market) में शनिवार को पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। राजस्थान में शनिवार को डीजल के दामों ने अभी तक के तेजी के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए शतक पूरा कर लिया है। पेट्रोल के दाम भी नित नए रिकॉर्ड बनाते हुए 107 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 107.23 रुपये और डीजल 25 पैसे उछल कर 100.06 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। कोटा में पेट्रोल 29 पैसे बढ़कर 102.3 रुपये और डीजल 25 पैसे महंगा होकर 95.51 रुपये प्रति लीटर हो गया। दिल्ली के बाजार में शनिवार को पेट्रोल 96.12 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। डीजल भी छलांग लगा कर 86.98 रुपये प्रति लीटर पर चला गया।

गहलोत सरकार के राज में राजस्थान की जनता को देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल खरीदने को मजबूर होना पड़ा रहा है। राजस्थान में पेट्रोल पर देश में सबसे ज्यादा 36 फीसदी और डीजल पर 26 फीसदी वैट होने के कारण कीमतें ज्यादा हैं। पिछले 24 दिन में पेट्रोल 6.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6.79 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली96.1286.98
मुंबई102.3094.39
चेन्नई97.4391.64
कोलकाता96.0689.83
भोपाल104.2995.60
श्रीगंगानगर 107.23 100.06
कोटा102.3 95.51

कच्चे तेल में इस सप्ताह भी रही तेजी
सउदी अरब (Saudi Arab) में कच्चे तेल का उपयोग बिजली बनाने (Crude Oil consumption for generation of electric) में होता है, इन दिनों उससे 25 फीसदी ज्यादा कच्चे तेल का इस्तेमाल हो रहा है। यही वजह है कि कच्चे तेल के दाम में उछाल आया है। अमेरिकी बाजार में कल कारोबार के बंद होते समय ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.38 डॉलर प्रति बैरल बढ़ कर 72.69 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।