HTC U23 और U23 Pro फोन 32MP सेल्फी कैमरा एवं 8GB रैम के साथ लॉन्च

0
48

नई दिल्ली। HTC U23 और U23 Pro को कंपनी ने इस साल मई में पेश किया था वहीं अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए HTC U23 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Snapdragon 7 series प्रोसेसर और फुलएचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले के साथ पेश किया है।

HTC U23 के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: HD+ 120Hz OLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले को गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है।
  • बैटरी : HTC U23 को कंपनी ने 4,600mAh की बैटरी के साथ पेश किया है। इसके अलावा, फोन 15W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
  • प्रोसेसर : HTC U23 स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके साथ ही नया स्मार्टफोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IP67रेटिंग के साथ आता है।
  • कैमरा सेटअप: HTC U23 के कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन मे 64-megapixel लेंस प्राइमरी कैमरा के रूप में मिलता है। इसके अलावा, 8-megapixel और 2-megapixel लेंस की सुविधा मिलती है।फोन की मदद से यूजर नाइट सीन, वाइड एंगल शॉट्स, ब्यूटी अडजस्टमेंट, टाइम-लैप्स, स्लो- मोशन फोटोग्राफी किसी प्रोफेशनल के जैसे ही कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए HTC U23 में 32-megapixel फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • कलर ऑप्शन: HTC U23 को कंपनी ने Roland Purple और Aqua blue कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।

कीमत: HTC U23 के 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने TWD14,990 (480 डॉलर यानी करीब 39 हजार रुपये) में लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। बता दें, एचटीसी ने इन स्मार्टफोन को ताइवान में लॉन्च किया है।