नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपनी दिग्गज नई करिज्मा मोटरसाइकिल को 29 अगस्त को लॉन्च करेगी। हीरो ने इस साल की शुरुआत में करिज्मा एक्सएमआर 210 (Hero Karizma XMR 210) नेमप्लेट को ट्रेडमार्क कराया था।
हीरो करिज्मा XMR 210 को इस साल की शुरुआत में प्रोडक्शन-रेडी फेज में डीलरों के सामने प्रदर्शित किया गया था। मोटरसाइकिल ब्रांड की नई प्रीमियम बाइक्स में से एक होगी। हीरो करिज्मा पिछले दशक में निर्माता की सबसे मजबूत नेमप्लेट में से एक थी। कंपनी को नई मोटरसाइकिल से काफी ज्यादा उम्मीद है।
लीक हुए पेटेंट डिजाइन से अपकमिंग हीरो करिज्मा XMR 210 के बारे में ज्यादा डिटेल्स का पता चलता है, जिसमें शार्प स्टाइल वाली फेयरिंग, मस्कुलर फ्यूल टैंक, क्लिप-ऑन हैंडलबार, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अलॉय व्हील और बहुत कुछ मिलता है। बाइक में स्प्लिट सीट्स और ग्रैब रेल्स भी होंगी, जबकि मोटरसाइकिल को बॉडीवर्क के नीचे एक ट्रेलिस फ्रेम मिलने की उम्मीद है, जो हीरो मोटोकॉर्प के लिए पहली बार है।
इंजन पावरट्रेन
इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें न्यू-डेवलप 210cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूलिंग इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 25bhp से 30bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक, डुअल डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल एबीएस भी देखने को मिल सकता है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
हीरो करिज्मा XMR 210 में नेविगेशन, ऑल-एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होने की भी उम्मीद है। करिज्मा को अभी हीरो के नए प्रीमियम 2.0 डीलर नेटवर्क के माध्यम से हार्ले-डेविडसन X440 और संभवतः फ्यूचर में नाइटस्टर 440 के साथ बेचा जाएगा।
किससे होगा मुकाबला?
नई करिज्मा की टक्कर बजाज पल्सर, सेगमेंट की सुजुकी जिक्सर SF250 और यामाहा YZF-R15 V4 से होगी।