Election: कोटा द​क्षिण से बीजेपी के संदीप शर्मा की हैट्रिक, उत्तर से कांग्रेस के धारीवाल जीते

0
68

कोटा। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस इस बार भी भाजपा के गढ़ को भेद नहीं सकी। भाजपा के संदीप शर्मा ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर हैट्रिक कर ली। उन्होंने दूसरी बार कांग्रेस प्रत्याशी राखी गौतम को 12371 मतों से हराया है। इस सीट पर भी दोनों के बीच कांटे का मुकाबला रहा है। उधर

जब से यह सीट बनी है तब से भाजपा का कब्जा रहा है। पिछले चुनाव में संदीप शर्मा ने राखी गौतम को 7534 वोटों से हराया था। इस बार यहां 73.61 प्रतिशत मतदान हुआ था। हालांकि 4 से 9वें राउंड तक राखी गौतम बढ़त बढ़ाते हुए आगे चल रही थी। उसके बाद 10वें राउंड में संदीप आगे बढ़ गए। उसके बाद पीछे नहीं हुए।

कोटा दक्षिण में 9वें राउंड की मतगणना में राखी गौतम को 43745, संदीप शर्मा 42038 मत मिले। दसवें राउंड में कांग्रेस की राखी गौतम को 46927, भाजपा के संदीप शर्मा को 48842 मत मिले।

11वें राउंड में कांग्रेस की राखी गौतम को 49894 व भाजपा के संदीप शर्मा को 54764 मत मिले। 12वें में कांग्रेस की राखी गौतम को 54022 मत व भाजपा के संदीप शर्मा को 61470 मत मिले। 13वें राउंड में राखी गौतम को 58754 व भाजपा के संदीप शर्मा को 67130 मत मिले। 18वें राउंड में कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा भाजपा को 12371 से आगे रहकर जीत दर्ज की।

कोटा जिले के छह विधानसभा सीटों में सबसे कांटे की टक्कर वाली कोटा उत्तर विधानसभा सीट से जीत का सेहरा आखिरकार शांतिधारीवाल के सर सजा। शुरुआत के प्रथम चरण से लेकर छठे चरण तक तो भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल बढ़त बनाए रहे थे, लेकिन इसके बाद सातवें राउण्ड से कांग्रेस के प्रत्याशी शांति धारीवाल ने पासा पलट दिया और अंत तक बढ़त बनाए रहे।

15वे राउंड की मतगणना में गुंजल को 70905 व धारीवाल को 71839 मत मिले। 17वे राउंड में प्रहलाद गुंजल 79737 व शांति धारीवाल 81561 मत मिले। 19 में चरण की मतगणना में प्रहलाद गुंजल को 88029 मत, जबकि शांति धारीवाल को 90869 मत मिले।