CA Result: सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी

472

सीए फाइनल में 8.33 फीसदी और इंटर में 10.24 फीसदी पास

नई दिल्ली। ICAI CA Inter, Final Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( आईसीएआई ) ने सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

सीए फाइनल में 8.33 फीसदी और इंटर में 10.24 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। परीक्षार्थी आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org , caresults.icai.org और परीक्षा पोर्टल icaiexam.icai.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीए इंटरमीडिएट मई 2023 परीक्षा 3 से 18 मई 2023 तक आयोजित की गई थी। वहीं सीए फाइनल मई 2023 परीक्षा 2 मई से 17 मई 2023 के बीच आयोजित की गई थी।

ICAI CA Result Direct Link

ऐसे चेक करें Result

  • ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
  • ICAI CA Inter, Final Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें।
  • आपका ICAI CA Inter, Final Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें।

पिछले वर्ष सीए इंटर रिजल्ट 2022 में रंजन काबरा ने 666 मार्क्स (83.25 फीसदी) के साथ टॉप किया था। जबकि सीए फाइनल में अनिल शाह ने रैंक 1 हासिल की थी। अनिल ने 642 मार्क्स हासिल किए थे।

स्टूडेंट्स को पास होने के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स प्राप्त करने होंगे। सीए इंटर व फाइनल एग्जाम पास करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 50 फीसदी एग्रीगेट मार्क्स और प्रत्येक विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स हासिल करने ही होंगे।