नई दिल्ली।अगले हफ्ते 26 से 29 जुलाई के बीच Flipkart Big Savings Days Sale 2021 लगने वाली है, जिसमें दुनियाभर के लाखों प्रोडक्ट्स समेत सैकड़ों स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स का लाभ मिलने वाला है।
फ्लिपकार्ट की इस सेल में Samsung Galaxy F Series के धांसू स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy F12, Samsung Galaxy F02s और Samsung Galaxy F62 की कीमत में भारी कटौती की घोषणा की गई है।
आप भी अगर सैमसंग के इन शानदार स्मार्टफोन्स को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है, जहां जबरदस्त फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स की खरीद पर आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं।
कितनी छूट और कैसे-कैसे ऑफर
Flipkart Big Savings Days Sale 2021 में Samsung Galaxy F62 के दाम में भारी कटौती की गई है। इस फोन की वास्तविक कीमत 29,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में आप इसे महज 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। सैमसंग के इस फोन की बंपर बिक्री होती है। वहीं Samsung Galaxy F12 की कीमत 12,999 रुपये है, लेकिन Flipkart Big Savings Days Sale 2021 में आप इसे महज 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट सेल में Samsung Galaxy F02s आप महज 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। सैमसंग ने इस फोन को 10,499 रुपये में लॉन्च किया था।
स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एफ सीरीज के स्मार्टफोन्स के फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy F62 में 6.7 इंच का सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले, फ्लैगशिप Exynos 9825 प्रोसेसर, एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, 7,000 mAh बैटरी, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, Samsung Galaxy F12 में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले, एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, Exynos 850 प्रोसेसर, 6000 mAh बैटरी, 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।