दिल्‍ली सर्राफा/ सोना-चांदी फिर महंगे, जानिए आज के भाव

0
682

नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 256 रुपये की तेजी के साथ 46,698 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोने का पिछला बंद भाव 46,442 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी भी 662 रुपये के उछाल के साथ 66,111 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसका पिछला बंद भाव 65,449 रुपये था।

सोना और चांदी का रेट कमोडिटी बाजार में फिर चढ़ गया है। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 34 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,668 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5,447 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

सोना वायदा : बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में फायदा दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,814.1 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी वायदा: मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 87 रुपये की तेजी के साथ 67,461 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 87 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,461 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 12,017 लॉट के लिये सौदे किये गये।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का कारण घरेलू मांग में तेजी के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, हालांकि न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.44 डालर प्रति औंस हो गया।