बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला, सेंसेक्स 105 अंक उछल कर 53,264 पर

0
484

मुंबई। शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी हो रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 0.20% की मजबूती है। सेंसेक्स 104.84 अंक उछल कर 53,263.69 और निफ़्टी 35.75 अंक बढ़कर 15,959.95 पर कारोबार कर रहा है। निवेशक छोटे और मझोले शेयरों में भी दिलचस्पी ले रहे हैं। निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में लगभग 0.2% की मजबूती है। स्मॉल कैप इंडेक्स में लगभग 0.80% का उछाल है।

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूत रही। गुरुवार को रिकॉर्ड हाई पर गए बाजार आज भी जोश में है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 86 पॉइंट की बढ़त के साथ 53244 पर खुला जबकि एनएसई के 50 शेयरों वाले निफ्टी ने 15958 पर 34 पॉइंट की मजबूत शुरुआत दी।

गुरुवार को बाजार में ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड बने थे। सेंसेक्स 53,266 जबकि निफ्टी 15,952 के उच्चतम स्तर पर गया था। दोनों अहम स्टॉक इंडेक्स की क्लोजिंग भी ऑल टाइम हाई पर रही थी। विदेशी बाजार में बने अनुकूल माहौल और देश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के कयास से टेक्नोलॉजी कंपनियों के अलावा रियल एस्टेट और सीमेंट स्टॉक्स में खरीदारी निकली थी।

सेंसेक्स में इस साल 11.5% की मजबूती आई है, जबकि एक साल में इसने 47.50% का रिटर्न दिया है। निफ्टी ने जनवरी से अब तक 14% का रिटर्न दिया है जबकि एक साल में यह 50% उछला है। मिड कैप इंडेक्स इस साल 33% और एक साल में 85% मजबूत हुआ है। स्मॉल कैप ने एक साल में 115% और इस साल 46% का रिटर्न दिया है।

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में 2.54% की गिरावट आई। इसमें गिरावट बताती है कि अगले 30 दिनों में निफ्टी सालाना आधार पर कितना चढ़ सकता है। इंडिया VIX में निचले स्तरों से बढ़ोतरी होना, बाजार में मजबूती कायम रहने के साथ हलचल बढ़ने का संकेत होता है।

जोमैटो को 4.79 गुना सब्सक्रिप्शन
जोमैटो के IPO में शेयर खरीदने के लिए एप्लिकेशन देने की आज अंतिम तारीख है। इसको दूसरे दिन यानी गुरुवार को कुल 4.79 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला। सबसे ज्यादा एप्लिकेशन रिटेल इनवेस्टर्स की तरफ से आए। इस कैटेगरी के लिए जितने शेयर रिजर्व हैं, उनके लिए लगभग 4.73 गुना एप्लिकेशन आए। एक रिटेल इनवेस्टर दो लाख रुपए तक के शेयरों के लिए अप्लाई कर सकता है।

तत्व चिंतन का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला
स्पेशियलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी तत्व चिंतन का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। कंपनी ने इश्यू के पहले एंकर इनवेस्टर को शेयर बेचकर 150 करोड़ रुपए जुटाए हैं। तत्व चिंतन ने उन निवेशकों को 1,083 रुपए की दर से 13,85,040 शेयर बेचे हैं