नई दिल्ली। इटली की प्रमुख लग्जरी स्पोर्ट कार निर्माता कंपनी Lamborghini ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपनी नई Huracan STO को लॉन्च किया है।
ह्यूराकन एसटीओ रोड लीगल होने के साथ-साथ लैंबॉर्गिनी स्क्वाड्रा कोर्स की वन-मेक ह्यूराकन सुपर ट्रोफियो ईवीओ रेस सीरीज़ से प्रेरित है। परफॉर्मेंस के मामले में ये कार बेहद ही शानदार है और रेसिंग विरासत को आगे बढ़ाते हुए नज़र आती है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की कीमत 4.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
Huracan STO मे कंपनी ने V10 नेचुरली-एस्पिरेटेड इंजन प्रयोग किया है जो कि 640hp की दमदार पावर और 565 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस कार की पावर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ये कार महज 3 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटा और 9 सेकंड में 200 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 310 किमी प्रति घंटा है।
लेम्बोर्गिनी का कहना है कि इस कार के निर्माण में हल्के मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो कि इसे एयरोडायनमिक बनाने के साथ-साथ बेहतर गति प्रदान करता है। इसके फ्रंट में फेंडर और फ्रंट बम्पर को एक ही कंपोनेंट में दिया गया है और इसमें लगे नए एयर डक्ट्स सेंट्रल रेडिएटर के जरिए एयरफ्लो को बढ़ाने का करते हैं, जिससे तेज गति में दौड़ रही कार के चलते इंजन के गर्म होने के दौरान जल्द ठंडा करता है।
वहीं कार के पिछले हिस्से पर गौर करें तो पिछला फेंडर सुपर ट्रोफियो EVO से लिया गया है। जो इस कार के पीछे के डाउनफोर्स और एयरोडयनमिक क्वॉलिटी को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे कार तेज रफ़्तार पकड़ती है। इस कार की स्पीड को बढ़ाने के लिए रियर बोनट पर शार्क फिन भी दिया गया है। Huracan STO की बॉडी पर कार्बन फाइबर का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया है। लेम्बोर्गिनी का कहना है कि एक्सटीरियर पैनल के निर्माण में तकरीबन 75% कार्बन फाइबर का प्रयोग किया गया है।
कंपनी का कहना है कि उसके रिसर्च एंड डेवलेप्मेंट (R&D) विभाग ने इस कार रियर फेंडर के लिए कार्बन फाइबर ‘सैंडविच’ तकनीक का इस्तेमाल किया है जो कि आमतौर पर एयरोस्पेस इंडस्ट्री में ही देखने को मिलता है। लैंबॉर्गिनी ह्यूराकन एसटीओ के इंटीरियर को भी कंपनी ने बेहद खास बनाया है। इसके इंटीरियर में कार्बन फाइबर का बखूबी इस्तेमाल किया गया है। इसके इंटीरियर में कार्पेट्स की जगह पर कार्बन फाइबर फ्लोर मैट्स दिए गए हैं जो कि केबिन को और भी स्पोर्टी बनाते हैं।