खुदरा महंगाई दर जून में 6.26 फीसद पर रही

0
394

नई दिल्ली। जून में खुदरा महंगाई दर 6.26 फीसद पर रही। इस तरह मई के मुकाबले देखा जाए तो खुदरा महंगाई दर में मामूली कमी देखने को मिली। इस साल मई में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) 6.3 फीसद पर रही थी। इस तरह कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित महंगाई दर जून में भी रिजर्व बैंक के लक्ष्य से ज्यादा रही। सरकार ने रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति को दो-छह फीसद के बीच सीमित रखने का लक्ष्य दिया है।

नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जून, 2021 में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 5.15 फीसद पर रही, जो मई महीने में 5.01 फीसद पर रही थी।

मई में IIP के आंकड़े
आज ही सरकार मई के इंडस्ट्रियल आउटपुट (IIP) के आंकड़े भी जारी किए, जो सालाना आधार पर 29.2% बढ़ा। यह जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ स्टेटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन (MoSPI) की तरफ से जारी की गई है।