नई दिल्ली। वीवो (Vivo) का अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Y72 5G जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। इस अगामी स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी है। अब इस डिवाइस का नया पोस्टर सामने आया है, जिससे इसके कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। इतना ही नहीं पोस्टर से परचेज ऑफर का भी खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि Vivo Y72 5G को सबसे पहले थाईलैंड में लॉन्च किया गया था।
91मोबाइल की खबर के मुताबिक, Vivo Y72 5G अगामी स्मार्टफोन 15 जुलाई 2021 को भारत में लॉन्च होगा। इस डिवाइस की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। इसकी खरीदारी करने पर HDFC, ICICI और Kotak बैंक की तरफ से 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
साथ ही टेलीकॉम कंपनी Jio की ओर से 10,000 रुपये तक का लाभ दिया जाएगा। अन्य ऑफर की बात करें तो इस फोन पर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिल सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अगामी Vivo Y72 5G की लॉन्चिंग, कीमत, ऑफर या फीचर को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।
Vivo Y72 5G स्मार्टफोन सिंगल 8GB रैम वेरिएंट और ड्रीम ग्लो-ग्रेफाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यह डिवाइस 4GB एक्सटेंडेड रैम की सुविधा के साथ आएगा। साथ ही इसमें यूजर्स को 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 1080p FHD+ डिस्प्ले मिलेगा।
Vivo Y72 5G की स्पेसिफिकेशन:Vivo Y72 5G स्मार्टफोन के ग्लोबल वर्जन की बात करें तो इसमें 6.58 इंच का एफएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट में 5,000mAh बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग से लैस है।
Vivo Y72 5G का कैमरा:Vivo Y72 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का मेन सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 11 बेस्ड OS 11.1 पर काम करता है।
Vivo Y72 5G के अन्य फीचर्स: वीवो ने Vivo Y72 5G के ग्लोबल वर्जन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और हाईब्रिड सिम स्लॉट जैसे फीचर्स दिए हैं।