ह्यूंदै ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के दो नए वेरिएंट्स उतारे, जानें कीमत

0
465

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motors (ह्यूंदै मोटर्स) ने ग्राहकों की जरूरतों और बाजार की गतिशीलता के मुताबिक अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue (ह्यूंदै वेन्यू) के वेरिएंट्स में बड़ा बदलाव किया है। ह्यूंदै ने भारत में अपने वेन्यू लाइनअप के दो वेस वेरिएंट समेत 5 वेरिएंट्स को बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा कंपनी ने वेन्यू लाइनअप में दो नए वेरिएंट्स को शामिल भी किया है। यहां जानते हैं कार के नए वेरिएंट्स और उनकी कीमत से जुड़ी अहम जानकारी। 

बंद हुए और नए वेरिएंट्स
ह्यूंदै ने वेन्यू लाइन-अप से डीजल वेरिएंट्स बेस E 1.5 डीजल MT और S 1.5 डीजल MT को हटा दिया है। जिन पेट्रोल वेरिएंट्स को बंद कर दिया गया है उनमें S 1.0 पेट्रोल iMT, S 1.0 पेट्रोल DCT, और SX (O) 1.0 पेट्रोल MT शामिल हैं। इसके अलावा ह्यूंदै ने वेन्यू लाइन-अप में दो नए वेरिएंट्स S (O) और SX (O) Executive को शामिल किया है। 

S (O) ट्रिम को 3 इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन- iMT व DCT गियरबॉक्स में 1.0-लीटर पेट्रोल और MT गियरबॉक्स में 1.5-लीटर डीजल के साथ लाया गया है। S (O) ट्रिम को Steel Wheel के ऑप्शन के साथ भी पेश किए गए हैं। इसके अलावा, दूसरा SX (O) एग्जीक्यूटिव वेरिएंट सिर्फ 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स में ही उपलब्ध होगा। ह्यूंदै ने ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को भी अपडेट कर दिया है। 

नया SX (O) एग्जीक्यूटिव ट्रिम अलॉय व्हील्स की बजाए अब नए स्टील व्हील्स के साथ पेश किया गया है। इस ट्रिम की कीमत को कम रखने के लिए शायद ऐसा किया गया है। हालांकि इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता रहेगा। 

Hyundai Venue को भारत में तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। पहला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन है जो 83 PS का पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। और यह विशेष रूप से 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। 

क्या है कीमत
ह्यूंदै वेन्यू के नए लाइन-अप की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 6.92 लाख रुपये है जो 11.61 लाख रुपये तक जाती है। Venue S (O) Turbo iMT की कीमत 9.04 लाख रुपये है, जबकि S(O) Turbo DCT की कीमत 9.94 लाख रुपये है। वहीं, S (O) diesel की कीमत 9.45 लाख रुपये है, जबकि SX (O) Diesel Executive की कीमत 10.97 लाख रुपये रखी गई है।