दिल्ली मंडी/ दाल मिलों की हाजिर मांग से मसूर, चना की कीमतों में सुधार

0
545

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग में सुधार आने के कारण गुरूवार को दिल्ली के नया बाजार में मसूर और चना की कीमतों में सुधार आया, जबकि अन्य दालों के दाम स्थिर बने रहे। नीचे भाव पर दाल मिलों की मांग सुधरने से दिल्ली में कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर में 25-25 रुपये की तेजी आकर भाव क्रमश: 6,675 और 6,675 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

पहले से आयात किए हुए सौदो की मसूर और वर्तमान में आयात हो रही मसूर की कीमतों में अंतर है, इसलिए नीचे भाव में हल्का सुधार और भी आने का अनुमान है। वैसे भी सरकार ने अभी तक मसूर के आयात शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया है। कनाडा से कुल 61,500 टन मसूर की ताजा आवक काकीनाडा और मूंदड़ा बंदरगाह पर पहुंची है जोकि सारा आयातकों ने गोदामों में रखा है।

चना में दाल मिलों की मांग बढ़ने से 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आकर राजस्थानी चना के भाव 5,150 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के भाव 5,075 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

चेन्नई में लगातार आयातित आवक बनने के साथ ही मध्य प्रदेश और गुजरात में समर उड़द की आवक बनने से दिल्ली में उड़द एफएक्यू और एसक्यू नई और पुरानी के भाव क्रमश: 6,500 से 6,550 रुपये और 7,000 से 7,100 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। दाल मिलों की मांग सीमित होने के कारण लेमन अरहर के भाव 6,250 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। आगे आयातित अरहर आयेगी, इसलिए इसमें ग्राहकी काफी कमजोर रही।

इसी तरह से, चेन्नई हाजिर बाजार में अरहर की कीमतें 6,000 रुपये प्रति क्विंटल बोली गई। आगे के सौदों में, बर्मा की नई अरहर के दाम चेन्नई से दिल्ली के लिए जुलाई डिलीवरी के भाव 6,450 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। स्थानीय मिलों की मांग बढ़ने से चीन की चित्रा किस्म की *राजमा 200 रुपये बढ़कर 12,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।