देश में कहीं ईमानदार तहसीलदार, नायब तहसीलदार नहीं : उद्योग मंत्री

0
450

बूंदी (राजस्थान)। शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई में उद्योग मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने देश के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार को घूसखोर बता दिया। उन्होंने यह तक आरोप लगा दिया कि तहसीलदार व नायब तहसीलदार 2% के बिना काम नहीं करते। मैं 6 बार MLA, 3 बार मंत्री रह चुका, कितने ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार लगा दिए।

दरअसल बूंदी में पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने बूंदी की नायब तहसीलदार प्रीतम कुमारी मीणा को एपीओ करने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गलत काम न करने पर एक ईमानदार नायाब तहसीलदार को एपीओ किया गया। जिस पर परसादी ने कहा- भारत में कहीं ईमानदार तहसीलदार, नायब तहसीलदार नहीं मिलेंगे।

बीच में टोका: परसादी की बात सुनकर पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरमोहन शर्मा ने बीच में टोकते हुए कहा- ये अपवाद है। जिस पर परसादी ने कहा कि में आपके साथ MLA बना हूं। मैं 6 बार विधायक और 3 बार मंत्री रह चुका हूं। कितने ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार लगा दिए, पर वे 2% तो लेंगे ही लेंगे। इस पर हरिमोहन शर्मा ने कहा- कि ये अपवाद है आप पता लगा लो।

कलेक्टर को हटाने की मांग:कांग्रेस के राज में भी कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने और कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने जिले के प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा के सामने कलेक्टर, मंत्री के खिलाफ नारे लगाए। कलेक्टर को तत्काल बूंदी से हटाने की मांग की। उनका कहना था कि कांग्रेस के राज में भी कार्यकर्ताओं, जनता की सुनवाई नहीं हो रही। कोई काम करना ही नहीं चाहता, किसके पास जाएं।