बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 189 अंक टूटकर 52,735 पर बंद

0
356

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों के लिए हफ्ते के पहले कारोबारी दिन का अंत अच्छा नहीं रहा। बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 189 पॉइंट की गिरावट आई। बेंचमार्क इंडेक्स 0.36% की गिरावट के साथ 52,735 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 0.29% यानी 45 पॉइंट की कमजोरी के साथ 15,814 पर रहा।

सोमवार को घरेलू बाजार के दोनों अहम शेयर इंडेक्स रिकॉर्ड हाई लेवल पर खुले। निफ्टी 55 पॉइंट ऊपर 15,915 जबकि सेंसेक्स 100 पॉइंट ऊपर 53,126 पर खुला था। सारी बढ़त दोनों इंडेक्स ने शुरुआती घंटे में ही खो दी, लेकिन छोटे और मझोले शेयरों के इंडेक्स में जमकर खरीदारी हुई। निफ्टी मिड कैप में 0.53% और स्मॉल कैप में 0.37% की मजबूती रही।

ऊंचे लेवल पर मुनाफावसूली वाली बिकवाली होने से निफ्टी 15,800 की तरफ आ गया था। कारोबार के दौरान अधिकांश समय सीमित दायरे में बना रहा। इसमें मंदी के रुझान वाला पैटर्न बना है, जिसके मुताबिक तेजी के नए दौर की शुरुआत के लिए फॉलो अप खरीदारी की बड़ी जरूरत होगी। इस हफ्ते निफ्टी 15,600 से 16,000 के दायरे में रह सकता है।

बाजार पर HDFC लाइफ, टाइटन, TCS, श्री सीमेंट, कोल इंडिया RIL, HCL टेक और भारती एयरटेल में बिकवाली का दबाव बना। डॉ रेड्डीज, हिंडाल्को, टाटा स्टील, डिवीज लैब, टेक महिंद्रा, ONGC, सन फार्मा और HUL में हुई खरीदारी ने बाजार को संभालने की कोशिश की।

इनवेस्ट19 के फाउंडर और सीईओ कौशलेंद्र सिंह सेंगर के मुताबिक, नई सीरीज में तेजी जारी रहने की साफ वजह नहीं होने से एक्सपायरी के दिन बाजार के खिलाड़ियों ने सावधानी बरती। नई पोजिशन बनाने के लिए दिशा ढूंढ रहे खिलाड़ियों की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज के AGM पर थी लेकिन उनको निराशा हाथ लगी और तेजी का रुझान कमजोर पड़ गया।

सेंगर के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो आर्थिक राहत घोषित किए हैं, उनसे तेजी को बढ़ावा मिल सकता है। वैल्यूएशन गैप की वजह से छोटे और मझोले शेयरों में खरीदारी निकली। कैबिनेट की तरफ से ज्यादा विनिवेश योजनाएं लाए जाने की उम्मीद पर सरकारी बैंकों में मजबूती रही। तीसरी लहर जल्द आने के आसार ने फार्मा शेयरों को मजबूती दी।

निफ्टी के IT इंडेक्स में 0.51%, एनर्जी इंडेक्स में 0.43% और फाइनेंशियल सेक्टर इंडेक्स में 0.33% की गिरावट आई। निफ्टी के PSU बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.40% का उछाल आया, फार्मा इंडेक्स में 1.36% और मेटल इंडेक्स में 1.27% की तेजी रही।

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में 0.24% की मामूली बढ़त रही। यह बढ़ोतरी बताती है कि अगले 30 दिनों में निफ्टी सालाना आधार पर कितना कमजोर हो सकता है। इंडेक्स में आई गिरावट के मुताबिक बाजार में तेजी फिलहाल जारी रह सकती है। निचले स्तरों से बढ़ोतरी होना, बाजार में मजबूती कायम रहने के साथ हलचल बढ़ने का संकेत होता है।

मोतीलाल ओसवाल के (हेड-टेक्निकल & डेरिवेटिव्स रीसर्च) चंदन तापड़िया के मुताबिक, 15,800 से ऊपर बने रहने पर निफ्टी पहले 16,000 की तरफ बढ़ेगा। निफ्टी यह लेवल पार होने के बाद 16,200 को छूने की कोशिश करेगा। गिरावट आने पर इसको पहले 15,700 और फिर 15,600 के जोन में खरीदारी का सपोर्ट मिलेगा।

नेशनल अल्युमीनियम, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंद्रप्रस्थ गैस, UBL, कैडिला, ग्लेनमार्क, PNB, डॉ रेड्डीज लैब, एस्कॉर्ट्स, बायोकॉन, डिवीज लैब, टेक महिंद्रा, कमिंस इंडिया, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर, SRF, सिप्ला और आयशर मोटर में तेजी का रुझान बना। टाइटन, चोला फाइनेंस, मदरसन सुमी, HDFC, RIL, ITC और BPCL में कमजोरी रही।