सेंसेक्स 200 अंक उछल कर 52,514 पर खुला, निफ्टी 50 अंक मजबूत

0
504

मुंबई। वायदा बाजार में जून के सौदों की एक्सपायरी वाले दिन शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 पॉइंट ऊपर 15,737 पर खुला। बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की भी शुरुआत स्ट्रोंग रही। यह लगभग 200 पॉइंट की मजबूती के साथ 52,514 पर खुला।

शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी हो रही है। निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में 0.1% की मामूली मजबूती है। निफ्टी के स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.50% का उछाल आया है। बाजार को IT, बैंक और मेटल शेयरों में खरीदारी का सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी के फार्मा और एनर्जी इंडेक्स में कमजोरी का रुझान है।

बाजार की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज पर होगी। इसके शेयर फिलहाल फ्लैट चल रहे हैं। आज इसकी 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी फ्यूचर ग्रोथ की योजनाओं की चर्चा करेंगे।

बुधवार को दोनों अहम शेयर सूचकांक लगभग आधा पर्सेंट की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 282 पॉइंट लुढ़क कर 52,306 पर रहा। एनएसई निफ्टी 85 पॉइंट की गिरावट के साथ 15,687 पॉइंट पर बंद हुआ। मिड कैप इंडेक्स लगभग 0.18% गिरा, जबकि स्मॉल कैप में 0.50% की कमजोरी आई।

सेक्टर इंडेक्स में निफ्टी ऑटो (0.46%) को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स में कमजोरी रही थी। सबसे ज्यादा 1.13% की गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में आई थी। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में 4.26% की मजबूती आई थी।

इंडिया VIX बताता है कि अगले 30 दिनों में निफ्टी सालाना आधार पर कितना चढ़ सकता है। इस इंडेक्स में निचले स्तरों से बढ़ोतरी होना, शेयर बाजार में मजबूती कायम रहने के साथ हलचल बढ़ने का संकेत होता है।