राजस्थान में पेट्रोल 109 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर

0
393

कोटा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) ने गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में 26 पैसे प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी की। डीजल के दाम (Diesel Price) भी 7 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए। इसके बाद राजस्थान में पेट्रोल रिकॉर्ड 109 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। राजस्थान में पिछले 30 दिन में पेट्रोल 7.84 रुपये और डीजल 7.94 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल अब 27 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 108.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8 पैसे महंगा होकर 101.49 रुपये प्रति लीटर हो गया। कोटा में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 104.01 रुपये और डीजल 8 पैसे बढ़कर 96.94 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में पेट्रोल का दाम बढ़ कर जहां 97.76 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया वहीं डीजल भी बढ़ कर 88.30 रुपये प्रति लीटर पर चला गया।

ब्रेंट क्रूड का दाम 75 डॉलर प्रति बैरल के पार
ब्रेंट क्रूड का दाम (Price of Brent Crude) 75 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया। बीते दो साल में यह पहला मौका है, जबकि बेंट क्रूड का दाम इस स्तर को पार किया है। इसी के साथ घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Rate) में फिर बढ़ोतरी हुई।

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें ज्यादा
राजस्थान में पेट्रोल पर 36 और डीजल पर 26 प्रतिशत वैट है। जो देश में सबसे अधिक है। भाजपा के शासन में पेट्रोल पर 26 और डीजल पर 18 प्रतिशत वैट था। गहलोत सरकार आने के बाद 10 से 12 फीसदी वैट बढ़ाया गया। इससे पेट्रोल पर 38 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत वैट हो गया। इसके बाद जनता का दबाव बढ़ा तो जनवरी 2021 में मात्र दो प्रतिशत वैट कम किया।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली97.7688.30
मुंबई103.8995.79
चेन्नई 98.8892.89
कोलकाता97.6391.15
भोपाल105.9997.00
श्रीगंगानगर108.95 101.49
कोटा104.01 96.94