भारत में हाई स्पीड रेल के लिए दुनिया का पहला ग्रीन रेटिंग सिस्टम लॉन्‍च

    0
    2073

    नई दिल्‍ली। हाई स्पीड रेल के लिए दुनिया की पहली विशेष ग्रीन रेटिंग सिस्‍टम लॉन्‍च हो गया है, जिसे इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) ने नेशनल हाइ स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) की मदद से तैयार किया है।

    यह रेटिंग सिस्‍टम नए हाइ स्पीड रेल (HSR) स्टेशनों को डिजाइन और निर्माण के दौरान कम ऊर्जा खपत को लागू करने में सक्षम बनाने के लिए एक उपकरण होगा, ताकि पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो। IGBC ग्रीन एचएसआर रेटिंग का उद्देश्य कम्यूटर अनुभव को बढ़ाते हुए पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करना है।

    बता दें कि मोदी सरकार फिलवक्‍त दिल्ली-मेरठ के बीच हाइस्पीड सफर के लिए रैपिड रेल कोरिडोर बनवा रही है। इसमें अत्याधुनिक आटोमैटिक किराया संग्रहण (AFC) सिस्टम का ‌इस्तेमाल किया जाएगा। इस सिस्टम की मदद से स्टेशन में आना-जाना आसान होगा। NCR परिवहन निगम QR कोड आधारित टिकटिंग (डिजिटल और पेपर क्यूआर) और ईएमवी (यूरो पे, मास्टर कार्ड, वीजा) ओपन लूप कान्टैक्टलेस कार्ड का भी इस्‍तेमाल करेगा जो एनसीएमसी (नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड) मानकों पर आधारित है।

    IGBC के अध्यक्ष वी. सुरेश, एनएचएसआरसीएल के अध्यक्ष अचल खरे, और दोनों संगठनों के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी लॉन्च के लिए आभासी सम्मेलन में उपस्थित थे। IGBC भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का एक हिस्सा है जो एक स्थायी निर्मित वातावरण को सक्षम करने के लिए काम करता है