कोटा। शहर के प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने राजस्थान की गहलोत सरकार से 3000 करोड़ रुपये के वैक्सीन फण्ड से कोरोना राहत पैकेज देने की मांग की है।
जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन (जीएमए ) अध्यक्ष राकेश जैन, गुमानपुरा व्यापार संघ अध्यक्ष संजय शर्मा, हाडोती उद्योग एवं व्यापार महासंघ के जितेंद्र जैन, होटेल फ़ेडरेशन के ईश्वर गम्भीर, केशवपुरा रंगबाडी रोड व्यापार संघ के जितेंद्र सोनी, शोपिंग सेंटर संघ के इलियास अंसारी एवं फ़ोटोग्राफ़र एसोसिएशन के हरीश गेहानी ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी नागरिकों को वेक्सिनेशन के लिये 3000 करोड़ रुपये के वैक्सीन फंड की घोषणा की थी।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अब देश के 18 वर्ष से सभी आयु वर्ग के लिये 21 जून से फ़्री वेक्सिन की घोषणा कर दी है। इसलिए राज्य सरकार को उन 3000 करोड़ रुपयों से प्रदेशवासियो के हित में कोरोना पेकेज बना कर आर्थिक राहत प्रदान की जानी चाहिये।
उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों,उद्यमियों एवं आम जन के बिजली के बिल प्राथमिकता से माफ़ किये जायें। यदि किन्हीं कारणवश बिजली के बिल माफ़ किये जाने में कोई तकनीकी अड़चन हो तो स्वीकृत लोड के स्थान पर उपभोग यानी उपयोग रीडिंग के आधार पर बिजली के बिलों को संशोधित किया जाये।
उन्होंने कहा कि शिक्षा नगरी कोटा में कोरोना की वजह से समस्त गतिविधियां बंद होने से कोचिंग एवं उन पर आश्रित हॉस्टल एवं सभी व्यापारियों का व्यवसाय ठप हो गया है। उन लोगों की लीज़, यूयूडी टैक्स आदि को माफ़ किये जाएं। इसके साथ शोपिंग मॉल सिनेमा एवं शोपिंग मॉल में संचालित मल्टीपलेक्स एवं शादियों से अपना परिवार चलाने वाले होटल, रिसोर्ट, बाजा, माइक, डीजे, फ़ोटोग्राफ़र आदि को अभी भी अनुमत नहीं किया है, उन सभी को कार्यरत कर्मचारियों सहित कोरोना पेकेज से आर्थिक लाभ दिया जाना चाहिये ।