कोटा। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में व्यापार महासंघ की एक टीम ने 46 दिन बाद आज अनलॉक हुए कोटा शहर के प्रमुख बाजारों का दौरा किया। इस दौरान माणक भवन दुकानदार संघ के अध्यक्ष काका हरविंदर सिंह ,छावनी चौराहा दुकानदार संघ के अध्यक्ष यश मालवीय, शॉपिंग सेंटर व्यापार संघ के अध्यक्ष हरीश टेकवानी भी पूरे समय साथ रहे। सभी पदाधिकारियों ने इन बाजारों में एक-एक दुकान पर जाकर व्यापारियों से कोरोना गाइडलाइन की पालना, सोशल डिस्टेंस, नो मास्क-नो एंट्री की पालना करने की अपील की।
सभी व्यापारियों ने इस दौरान एक ही स्वर में वर्तमान में बाजार खोलने के समय को अनुचित बताया। साथ ही व्यापार महासंघ से आग्रह किया कि 8 जून की नई गाइडलाइन में राज्य सरकार से व्यापार संचालन के लिए उचित समय तय करने की अपील की जाये । उन्होंने बताया कि आज प्रातः 10:00 से 11:00 के बीच ग्राहकों का जो मूवमेंट हुआ उस दौरान इतनी भीड़ हुई कि इससे पूरे शहर में जाम के हालात बन गए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को भी खतरा पैदा हो गया ।
जैन में माहेश्वरी ने सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया कि 8 जून को आने वाली नई गाइडलाइन के आने से पूर्व व्यापारियो की उचित मांगों को राज्य सरकार से मनवाने का पूरा प्रयास करेंगे ।
इन संगठनों ने की मांग
आज भीममंडी व्यापार संघ, नयापुरा चौराहा व्यापार संघ, रामपुरा व्यापार संघ, पुरानी धान मंडी थोक व्यापार संघ, गांधी चौक व्यापारी समिति, अग्रसेन बाजार व्यापार संघ, पुरानी सब्जी मंडी व्यापार संघ, विजय मार्केट व्यापार संघ, बजाज खाना व्यापार संघ, श्री सर्राफा बोर्ड, श्री स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति, जे०पी० मार्केट एसोसिएशन, पाटनपोल व्यापार संघ, नंदग्राम व्यापार, इंदिरा मार्केट कपड़ा व्यापारी संघ, यू मार्केट व्यापार संघ कैनाल रोड, मावा व्यापार संघ, फेडरेशन ऑफ टीवी ट्रेडर्स, कोटा बिल्डिंग मेटेरियल व्यापार संघ, लोहा व्यापार संघ, विज्ञान नगर दुकानदार संघ, एमजी मार्केट व्यापार संघ, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन, छावनी व्यापार संगठन, छावनी वाणिज्य संगठन, कोटा टाइल्स डीलर्स एसोसिएशन, कोटा मोटरसाइकिल ट्रेडर्स संस्था ,महावीर नगर दुकानदार संघ, तलवंडी व्यापार संघ आजाद मार्केट, तलवंडी व्यापार संघ, रंगबाड़ी रोड व्यापार संघ, केशवपुरा व्यापार संघ, लाडपुरा दुकानदार संघ, शिवपुरा हनुमान नगर व्यापार संघ, एग्रीकल्चर पंप एंड मशीनरी डीलर्स, खाई रोड व्यापार संघ, ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन, कोटा ओटोमोबाइल्स स्पेयर पार्टस एवं कोटा मोटर व्हीकल डीलर एसोसिएशन ने कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी को ज्ञापन देकर राज्य सरकार से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है ।