दिल्‍ली सर्राफा/ MCX पर सोना-चांदी का वायदा टूटा, हाजिर में उछाल

0
403

नई दिल्‍ली। वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं में बढ़त के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 527 रुपये की तेजी के साथ 48,589 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। HDFC Securities के मुताबिक बीते सत्र में इसका बंद भाव 48,062 रुपये प्रति दस ग्राम था। चांदी भी इस दौरान 1,043 रुपये की तेजी के साथ 71,775 रुपये प्रति किलो हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,732 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना :अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,908 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 28.07 डॉलर प्रति औंस पर लगभग नहीं बदला। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि जनवरी के बाद डॉलर इंडेक्स अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया जबकि अमेरिकी बांड से प्राप्त होने वाला प्रतिफल घटकर 1.56 प्रतिशत रह गया। इन वजहों से बहुमूल्य धातुओं में लिवाली बढ़ गई।

MCX पर सोना :कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 201 रुपये की गिरावट के साथ 48,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 201 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 1,960 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

सोना वायदा:बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.25 प्रतिशत की हानि के साथ 1,893.80 डॉलर प्रति औंस रह गया।

MCX पर चांदी : कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 575 रुपये की गिरावट के साथ 71,144 रुपये प्रति किलो रह गई।

चांदी वायदा : कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 575 रुपये यानी 0.8 प्रतिशत की हानि के साथ 71,144 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,371 लॉट के लिये सौदे किये गये। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.78 डालर प्रति औंस रह गया।