दिल्ली सर्राफा/ सोना महंगा हुआ, चांदी 154 रुपये उछली

0
504

नई दिल्ली। सोने एवं चांदी की कीमतों में सोमवार को बढ़त का रुख रहा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का रेट 95 रुपये के उछाल के साथ 48,015 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सिक्योरिटीज के मुताबिक सकारात्मक वैश्विक संकेतों और रुपये के अवमूल्यन के बीच सोने के मूल्य में यह तेजी देखने को मिली। इससे पिछले सत्र में दिल्ली में 10 ग्राम सोने का रेट 47,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

इसी तरह चांदी की कीमत में 154 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे शहर में चांदी की कीमत 70,998 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 70,844 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

वैश्विक बाजार में सोने-चांदी :अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम बढ़त के साथ 1,882 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 27.67 डॉलर प्रति औंस पर सपाट चल रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”सोने के दाम में लगातार तीन सप्ताह से जारी बढ़त का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। डॉलर के कमजोर पड़ने से सोने के दाम करीब चार माह के उच्च स्तर पर पहुंच गए।”

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ”कमजोर डॉलर और यूएस यील्ड में ठहराव से सोने में तेजी देखने को मिली। यह इस बात को दिखाता है कि पीली धातु में निवेशकों की रुचि बढ़ी है।”

सोना वायदा : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शाम 05:10 बजे जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 121 रुपये यानी 0.25 फीसद की तेजी के साथ 48,525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में जून कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का मूल्य 48,404 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 104 रुपये यानी 0.21 फीसद की बढ़त के साथ 48,993 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। वहीं, अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 48,889 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

चांदी वायदा: MCX पर शाम 05:21 बजे जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 498 रुपये यानी 0.70 फीसद की तेजी के साथ 71,547 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इसी तरह सितंबर, 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 494 रुपये यानी 0.68 फीसद के उछाल के साथ 72,705 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।