नई दिल्ली। कोरियन कंपनी Samsung ने इस महीने की शुरुआत में Samsung Galaxy F02s को भारतीय बाजार में पेश किया था। अब सैमसंग एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच कंपनी एक डिवाइस को सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर देखा गया है, जिसे Samsung Galaxy M22 माना जा रहा है।
91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एम22 SM-M225FV मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन MediaTek MT6769 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फोन में 4GB रैम और एंड्राइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इस डिवाइस को साइट पर सिंगल कोर में 293 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 1,247 प्वाइंट मिले हैं। अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स को गैलेक्सी एम22 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
संभावित कीमत
सैमसंग ने अपकमिंग गैलेक्सी एम22 की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस डिवाइस को जून या जलाई में लॉन्च किया जा सकती है। वहीं, इसकी कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।
बता दें कि Samsung Galaxy F02s स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी एफ02एस में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 450 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 15W फास्ट चार्जिंग से लैस है।
शानदार फोटो क्लिक करने के लिए कंपनी ने गैलेक्सी एफ02एस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एफ02एस में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।