Honor Play 5 स्मार्टफोन 64MP कैमरे के साथ लॉन्च, जानिए कीमत 

0
349

नई दिल्ली। Honor का जबरदस्त फोन Honor Play 5 लॉन्च हो चुका है। डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के मामले में यह फोन काफी अच्छा है। इस फोन में Huawei Nova 8 SE के डाइमेंशन 800U चिपसेट वर्जन है, जिसकी घोषणा पिछले साल नवंबर में हुई थी। Play 5 फोन शानदार कैमरा से लैस है। तो आइए आपको बताते हैं कि हॉनर प्ले5 के फीचर्स और कीमत से जुड़ी सारी जानकारी:

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स: Honor Play 5 में 6.53 इंच का OLED डिस्प्ले है जो 1080 x 2400 पिक्सल के फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ है। इस फोन की आगे की स्क्रीन पर वाटरड्रॉप नॉच में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में डाइमेंशन 800U का चिपसेट है। Honor Play 5 में 3,800mAh की बैटरी दी गई है जो 66W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही Play 5 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Honor Play5 कैमरा: Honor Play5 के पिछले हिस्से में स्क्वैरिश कैमरा मॉड्यूल है। फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक एलईडी फ्लैश है। स्मार्टफोन मैजिक यूआई 4.0 आधारित एंड्रॉयड 10 ओएस पर चलता है।

Honor Play5 की कीमत: Honor Play5 चीन में दो विकल्पों में आया है। फोन को 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत $326 (यानी 23,814 रुपये के लगभग) है। वहीं 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत $358 (यानी 26,151 रुपये के लगभग) है। Play5 की पहली सेल 26 मई को होगी। इस स्मार्ट को कंपनी ने ग्रेडिएंट, पर्पल और ब्लैक कलर में पेश किया है।