कोटा।ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे कोटा सम्भाग के अस्पतालों के लिए बुधवार को राहत की खबर सामने आई है। कोटा को 28 टन ऑक्सीजन की खेप मिली है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के प्रयासों से गुजरात के जामनगर से ऑक्सीजन टैंकर कोटा मेडिकल कॉलेज पहुंचा है। टैंकर आने से अगले 2 दिन तक अस्पताल में आक्सीजन का रिजर्व स्टॉक बढ़ा है। जिससे मरीज, परिजन और अस्पताल प्रबंधन राहत महसूस कर रहे हैं।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत लगातार बढ़ रही है। आपूर्ति के मुकाबले खपत ज्यादा होने से ऑक्सीजन का बेकअप भी जवाब देने लगा था। अस्पताल प्रशासन की भी सांसे फूलने लगी थीं। सोमवार रात को आक्सीजन की कमी की जानकारी मिलने पर स्पीकर ओम बिरला बेचैन हो गए थे। उन्होंने रात को ही जामनगर रिफाइनरी प्रबंधन से बात कर कोटा में टैंकर भेजने का आग्रह किया। जिस पर रिफाइनरी प्रबंधन ने बिरला की बात मानकर दो घंटे के भीतर ही ऑक्सीजन टैंकर रवाना कर दिया।
जामनगर से करीब 36 घंटे का सफर तय करके आज सुबह ही टैंकर कोटा पहुंचा। टैंकर के आने से कोटा संभाग में आक्सीजन की कमी की पूर्ति हो सकेगी। बची हुई आक्सीजन संभाग के अन्य अस्पतालों को भेजी जाएगी।