नई दिल्ली। जापानी ब्रांड Vaio के दो शानदार लैपटॉप Vaio SE14 और Vaio SX14 भारत में लॉन्च हो गए हैं। दोनों लैपटॉप में 11th जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही दोनों में सुपरफिन तकनीक के सपोर्ट के साथ-साथ बायो सिक्योरिटी और Chassis लॉक स्लॉट जैसे सुरक्षा फीचर्स मिलेंगे। आइए जानते हैं Vaio SE14 और Vaio SX14 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…
Vaio SE14 और Vaio SX14 लैपटॉप की कीमत
Vaio ने Vaio SE14 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 88,990 रुपये रखी है। जबकि इसका अपग्रेडेड वर्जन यानी Vaio SX14 की 1,72,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इन दोनों लैपटॉप को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
Vaio SE14 लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन
Vaio SE14 लैपटॉप में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है और की-बोर्ड में बैकलाइट दी गई है। इस लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 11th जनरेशन का इंटेल कोर आई5 और 16GB रैम दी गई है। इसके अलावा लैपटॉप में दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 12 घंटे का बैकअप देती है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए एचडीएमआई पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट और एक माइक्रो एसडी कार्ड रीडर दिया गया है। साथ ही इसमें आईआर वेब कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।
Vaio SX14 लैपटॉप के फीचर्स
Vaio SX14 लैपटॉप में 14 इंच का डिस्प्ले है, जिसका 4K अल्ट्रा रिजॉल्यूशन है। इस लैपटॉप में शानदार साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो स्पीकर दिया गया है। साथ ही इसमें इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को लैपटॉप में यूएसबी टाइप-सीटीएम पोर्ट, तीन यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, वीजीए कनेक्टर और लैन कनेक्शन मिलेगा। बैटरी की बात करें तो यह लैपटॉप दमदार बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 7.5 घंटे का बैकअप देती है।
आपको बता दें कि कंपनी ने नए साल की शुरुआत में Vaio E15 लैपटॉप को लॉन्च किया था। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 49,990 रुपये है। Vaio E15 में 15.6 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1920×1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन और 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। यह लैपटॉप AMD Ryzen 5 और AMD Ryzen 7 मोबाइल प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB DDR4 रैम और 512GB जीबी एसएसडी दिया गया है।
यह लैपटॉप विंडोज 10 होम के साथ एमएस ऑफिस 365 पर काम करता है और यह बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है। इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन और ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप में उपयोग की गई बैटरी 8 घंटे की लाइफ देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए Vaio E15 में ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक टाइप सी पोर्ट और माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।