कोटा में बनने वाली कॉपियों के कवर पेज पर कोटा के पर्यटन स्थलों का चित्रण होगा

0
8

कोटा महोत्सव को लेकर कोटा बुक सेलर्स एवं कॉपी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन की पहल

कोटा। कोटा बुक सेलर्स एण्ड स्टेशनर्स एसोसियेशन एवं कोटा कॉपी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन की एक बैठक रविवार को माहेश्वरी जलसा होटल पर आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी थे।

बैठक को संबोधित करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि वर्तमान में कोचिंग क्षेत्र में आई छात्रों की कमी से सभी व्यवसाय प्रभावित हुए हैं। बुक सेलर्स एवं कॉपी मैन्युफैक्चरिंग का व्यवसाय भी इससे प्रभावित हुआ है। हम कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए निरंतर पर्यटन एवं औद्योगिक विकास के लिए कार्य कर रहे हैं।

कोटा बुक सेलर्स एंड स्टेशनरी एसोसियेशन और कोटा कॉपी मैन्युफैक्चरिंग एसोसियेशन के पदाधिकारियों को चाहिए कि यहां बनने वाली कापियों के आगे-पीछे के पेजों पर कोटा के पर्यटन स्थलों का चित्रण करें। ताकि यहां के पर्यटन व्यवसाय को गति मिल सके।

कोटा बुक सेलर्स एंड स्टेशनरी ऐसोसिएशन के संरक्षक नरेंद्र मोहन मूंदड़ा, अध्यक्ष नरेंद्र लोढ़ा एवं सचिव अनुराग मलिक ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि पर्यटन महोत्सव के दौरान इस प्रकार की कापियों का प्रकाशन किया जाएगा, जो निरंतर जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि उनकी दोनों संस्थायें कोटा महोत्सव में पूर्ण भागीदारी निभाएंगी एवं कोटा महोत्सव के दौरान सभी व्यापारी और स्टाफ के साथ तीन दिन तक साफा लगाकर बैठेंगे। इसके लिए उन्होंने 1000 साफे मंगवाए हैं। उन्होंने कहा की आज कोटा की अर्थव्यवस्था एवं रोजगार को मजबूत करने की आवश्यकता है।