कोटा के कोविड अस्पताल में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट शुरू,

0
437

कोटा। शहर के कोविड अस्पताल में अब ऑक्सीजन की कमी दूर होगी। नए अस्पताल में 20 हजार लीटर क्षमता वाले लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, अस्पताल अधीक्षक की मौजूदगी में प्लांट का पूजन किया गया,फिर प्लांट को चालू कर चैक किया गया। इससे पहले भिवाड़ी से आये लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर से करीब 3 टन लिक्विड ऑक्सीजन, प्लांट के खाली करवाई गई।

3 टन लिक्विड ऑक्सीजन से करीब 300 सिलेंडर रिफिल किये जा सकेंगे। जिससे अस्पताल को ऑक्सीजन का बैकअप मिलेगा। जैसे जैसे लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई मिलेगी, वैसे वैसे ही सिलेंडर रिफिलिंग होती रहेगी। इस प्लांट के चालू होने से अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत दूर होगी।वर्तमान में नए अस्पताल में 2 व 1 सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक (एसएसबी) ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगे है। इन तीनों प्लांटों से करीब 300 सिलेंडर रोज रिफलिंग की जा रही है।

निर्माण फर्म द्वारा 4 ठेका श्रमिकों को प्लांट संचालन की ट्रेनिग दी गई है। फिलहाल फर्म ऑपरेटर की देखरेख प्लांट का संचालन किया जाएगा। यहां से सेंट्रल लाइन सिस्टम के जरिये अस्पताल के वार्डो में ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। अधिकारियों की मौजूदगी में आज इस प्लांट से वार्डो में सप्लाई देकर टेस्टिंग की गई। टेस्टिंग पूरी तरह सफल रही।