नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन मोटो जी20 को लॉन्च कर दिया है। याद करा दें कि पिछले कुछ हफ्तों से हैंडसेट को लेकर खबरें सामने आती रही हैं। Moto G10 की तुलना में इस नए स्मार्टफोन में अलग चिपसेट और अपग्रेड रियर व फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। आइए आपको मोटो जी20 की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Moto G20 specifications
डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: इस Motorola Smartphone में 6.5 इंच एचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। फोन Android 11 पर आधारित My UX पर काम करता है
कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 48MP प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। बता दें कि रियर पर प्राइमरी कैमरा और फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल एचडी वीडियो शूट करने में सक्षम है।
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Unisoc T700 SoC के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी52 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है।
बैटरी: Moto G20 में जान फूंकने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है और यह 10 वॉट तक चार्जिंग सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी: फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5, डुअल-सिम कार्ड, VoWiFi, एनएफसी, जीपीएस, डुअल-बैंड वाई-फाई एसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
Moto G20 Price: इस Motorola Mobile फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 149 यूरो (लगभग 13,510 रुपये) तय की गई है। फोन का एक और वेरिएंट है जो 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है लेकिन कंपनी ने फिलहाल इस मॉडल की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। बता दें कि फिलहाल Moto G20 Launch Date in India के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।