नई दिल्ली। कोविड-19 वैक्सीन की शॉर्टेज वाली रिपोर्ट्स के बीच, केंद्र सरकार ने वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए हैं। अक्टूबर तक देश में कोविड-19 के पांच और टीके उपलब्ध हो जाएंगे। फिलहाल भारत में केवल कोविशील्ड और कोवैक्सिन का उत्पादन हो रहा है। रूस में डिवेलप की गई स्पतनिक वी वैक्सीन को अगले 10 के भीतर अप्रूवल दिया जा सकता है।
2021 की तीसरी तिमाही तक पांच और टीके भारत में
- स्पतनिक वी वैक्सीन
- जॉनसन ऐंड जॉनसन वैक्सीन
- नोवावैक्स वैक्सीन
- भारत बायोटेक की इंट्रानेजल वैक्सीन
- जायडस कैडिला की वैक्सीन
कौन सी वैक्सीन कब तक आ जाएगी: सरकारी सूत्र के हवाले से एएनआई ने कहा कि स्पतनिक वी भारत में जून तक उपलब्ध हो सकती है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जॉनसन ऐंड जॉनसन की वैक्सीन अगस्त तक आ जाएगी। जायडस कैडिला का टीका भी अगस्त तक आने की संभावना है। नोवावैक्स सितंबर तक और अक्टूबर तक भारत में उपलब्ध हो सकती है।
Sputnik V को सबसे पहले मिलेगा अप्रूवल
रूस में डिवेलप हुई वैक्सीन स्पतनिक वी को अगले 10 दिन के भीतर आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है। रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (RDIF) ने भारत की कई फार्मा कंपनियों से वैक्सीन बनाने के लिए हाथ मिलाया है। भारत में यह वैक्सीन की हर साल 85 करोड़ डोज तैयार की जा सकती हैं।