नई दिल्ली। iQOO 7 स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि iQOO 7 स्मार्टफोन को वनप्लस 9 से कम दाम पर पेश किया जाएगा। अब, जाने-माने टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने दावा किया है कि हैंडसेट को देश में iQOO 7 Legend नाम से भारत लाया जाएगा और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर होगा। टिप्स्टर का दावा है कि iQOO 7 लीजेंड स्मार्टफोन जनवरी में चीन में लॉन्च हुए BMW M Motorsport एडिशन का रीब्रैंडेड वेरियंट होगा। आईक्यू के इस फ्लैगशिप फोन में 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट और ऐंड्रॉयड 11 ओएस जैसी खूबियां हैं।
iQOO 7: कीमत
iQOO 7 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,798 चीनी युआन (करीब 43,000 रुपये) से शुरू होती है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,198 युआन ( करीब 47,600 रुपये) है। फोन ब्लैकलैंड, लेटेन्ट ब्लू और द लीजेंडरी (BMW M Motorsport) एडिशन में उपलब्ध है। उम्मीद है कि फोन को इसी कीमत पर भारत में लॉन्च किया जाएगा।
iQOO 7: स्पेसिफिकेशन्स
iQOO 7 में 6.62 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिस पर एक पंच-होल कटआउट बना हुआ है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। आईक्यू का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड iQOO UI कस्टम स्किन के साथ आता है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 4000mAh बैटरी दी गई है जो 120वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।
iQOO 7 में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर मौजूद हैं। फोन में विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, 4G LTE, ड्यूल-सिम सपॉर्ट, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। iQOO 7 का डाइमेंशन 162.2 x 75.8 x 8.7 मिलीमीटर और वज़न 209.5 ग्राम है।