राजस्थान में 10 काे पेट्राेल पंप बंद रहेंगे, काेटा में आज रणनीति काे लेकर बैठक

0
435

काेटा। पड़ाेसी राज्याें के समान डीजल-पेट्राेल पर वैट तय करने की मांग काे लेकर राजस्थान पेट्राेलियम डीलर्स एसाेसिएशन ने 10 अप्रैल काे प्रदेश में पेट्राेल पंप बंद रखने का आह्वान किया है। इस दाैरान सुबह 6 से रात 12 बजे तक प्रदेश के सभी पेट्राेल पम्प बंद रहेंगे। काेटा में पेट्राेल पम्प बंद रखने काे लेकर रविवार काे पेट्राेल डीलर्स की मीटिंग आयाेजित की जाएगी।

काेटा पेट्राेलियम डीलर्स एसाेसिएशन के अध्यक्ष तरुमीत सिंह बेदी ने बताया कि पड़ोसी राज्यों के बराबर पेट्रोल डीजल पर वैट दर निर्धारित करने व सभी जिलों में पेट्रोल डीजल की समान दर करने की मांग काे लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 1 दिन की हड़ताल का आह्वान किया है। काेटा में बंद के निर्णय काे लेकर रविवार काे पेट्राेल पंप डीलर्स की बैठक रखी है। उसमें बंद काे लेकर रणनीति बनाएंगे।