स्नैपड्रैगन 870 के साथ iQOO Neo 5 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च

0
563

नई दिल्ली। iQOO बहुत जल्द भारत में अपने नए स्मार्टफोन Neo 5 को लॉन्च करने वाला है। फोन के बारे में लेटेस्ट जानकारी यह है कि इसे गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर I2012 है। फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट, कर्व्ड डिस्प्ले, 8जीबी रैम औप ऐंड्रॉयड 11 ओएस जैसे स्पेसिफिकेशन और फीचर ऑफर करने वाली है। निओ5 को कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में ही चीन में लॉन्च किया था।

iQOO Neo5 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी का यह फोन ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है। फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.62 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। पंच-होल डिजाइन वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में आपको ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, 5G और यूएसबी टाइप C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।