सेंसेक्स 1128 अंक उछल कर 50100 के पार बंद, निफ्टी 337 अंक चढ़ा

0
495

मुंबई। शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स 1,128 अंकों की भारी बढ़त के साथ 50,136.58 पर बंद हुआ है। इससे पहले इंडेक्स 16 मार्च को 50100 के पार बंद हुआ था। निफ्टी 337 अंक ऊपर 14,845.10 पर बंद हुआ है। सुबह सेंसेक्स 323 अंक ऊपर 49,331.68 पर और निफ्टी 121 अंक ऊपर 14,628.50 पर खुला था।

शेयर बाजार में भारी बढ़त की वजह:

  • बीते हफ्ते भारी गिरावट के चलते अच्छे शेयरों की कीमत घटी है, जिससे निवेशक खरीद रहे हैं
  • वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के नतीजे अप्रैल में आने लगेंगे। मार्केट एनालिस्ट को उम्मीद है कि यह बेहतर होंगे
  • घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। 26 मार्च को 1,703.14 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे
  • बाजार के प्रमुख सेक्टर मेटल, बैंकिंग और IT में जमकर खरीदारी रही, जिसमें इंफोसिस, HDFC, HDFC बैंक सहित रिलायंस के शेयर शामिल हैं
  • निवेशक सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल, बैंकिंग और IT सेक्टर के शेयरों में खरीदारी कर रहे। निफ्टी IT इंडेक्स 825 अंक ऊपर 26,210.85 पर कारोबार कर रहा है।
  • कोफोर्ज और माइंडट्री के शेयरों में 5-5% की बढ़त पर कारोबार कर रहा है।
  • TCS और इंफोसिस के शेयरों में भी 4% की बढ़त है। इसी तरह मेटल सेक्टर में MOIL का शेयर भी 12% की बढ़त है।

एक्सचेंज पर 50% शेयरों में बढ़त
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 शेयरों में बढ़त है। पावर ग्रिड के शेयर में सबसे ज्यादा 4% की बढ़त है। एक्सचेंज पर 3,084 शेयरों में कारोबार हो रहा है, जिसमें से 1,542 शेयरों में बढ़त है। लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 204.77 लाख करोड़ रुपए हो गया है। 26 मार्च को यह 201.27 लाख करोड़ रुपए था।