108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Xiaomi Mi 11 सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च

0
477

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भारत में अपनी मी 11 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है, जिसकी जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके दी है। इस सीरीज का एक फोन चीन में लॉन्च हो चुका है, जिसका नाम मी 11 है और इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा आता है, जो 5G से लैस है।

मी इंडिया ने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है, जिसमें नीचे मी 11 सीरीज कमिंग सून लिखा है। हालांकि अभी कंपनी ने फोन का नाम नहीं बताया है। चीन में मी 11 लॉन्च हो चुका है और इस महीने 29 मार्च को कंपनी एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, जिसमें वह अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च करेगी।

Xiaomi mi 11 के स्पेसिफिकेशन
शाओमी (Xiaomi) बीते 8 फरवरी को अपना फ्लैगशिप फोन Mi11 लॉन्च कर चुकी है। इस फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 108MP कैमरा दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 749 यूरो (करीब 65,800 रुपये) है। Mi 11 price मी 11 (Mi 11) की शुरुआती कीमत 749 यूरो (करीब 65,800 रुपये) निर्धारित की गई है, जिसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन अभी तो एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 पर चलेगा लेकिन जल्द ही इसे MIUI 12.5 का अपडेट मिलेगा।

Xiaomi mi 11 कैमरा
Xiaomi Mi 11 कैमरा कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और सामने की तरफ पंच होल कैमरा है। बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर्स है। सेल्फी के लिए कंपनी ने 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

29 मार्च को लॉन्च होंगे मी 11 अल्ट्रा और मी 11 प्रो
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 29 मार्च को एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, जिसमें वह अपने कुछ प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। लेकिन कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इसमें मी 11 अल्ट्रा और मी 11 प्रो भी होंगे। यह एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट होगा और इसमें कुछ अन्य डिवाइस भी दस्तक दे सकते हैं