जेईई मेन मार्च परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 13 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल

0
683

नई दिल्ली। जेईई मेन मार्च 2021 परीक्षा (JEE Main March 2021) के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नतीजे जारी किए हैं।

रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक आगे दिया गया है। आप उस लिंक पर क्लिक करें। अपना एप्लीकेशन नंबर / रोल नंबर, जन्म तिथि या पासवर्ड और कैप्चा भरकर सबमिट करें। आपको आपका स्कोर स्क्रीन पर दिख जाएगा। एनटीए ने 16 से 18 मार्च 2021 तक यह परीक्षा आयोजित की थी। फिलहाल पेपर-1 की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है। इसमें कुल 6,19,638 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

13 को 100 परसेंटाइल:इस बार कुल 13 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं। यह संख्या फरवरी परीक्षा से दोगुनी से भी ज्यादा है। इस बार 100 परसेंटाइल स्कोर करने वाले 13 में से 3-3 स्टूडेंट्स राजस्थान और तेलंगाना से हैं। दो स्टूडेंट्स दिल्ली, दो महाराष्ट्र, एक पश्चिम बंगाल, एक तमिलनाडु, एक बिहार से हैं।

जेईई मेन फरवरी 2021 में करीब 6.52 लाख स्टूडेंट्स पेपर-1 (BE/BTech) की परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 6 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल अंक मिले थे। इनमें से दो स्टूडेंट्स दिल्ली, एक राजस्थान, एक महाराष्ट्र, एक चंडीगढ़ और एक गुजरात से थे।

JEE Main March 2021 result देखने के लिए यहां क्लिक करें..

JEE Main March 2021 Toppers:
बन्नूरू रोहित कुमार रेड्डी – तेलंगाना
ब्रतिन मंडल – पश्चिम बंगाल
सिद्धार्थ कालरा – दिल्ली
कुमार सत्यदर्शी – बिहार
मृदुल अग्रवाल – राजस्थान
अश्विन अब्राहम – तमिलनाडु
अथर्व अभिजीत तंबट – महाराष्ट्र
बख्शी गार्गी मकरंद – महाराष्ट्र
मदुर आदर्श रेड्डी – तेलंगाना
जेनिथ मल्होत्रा – राजस्थान
जॉस्यूला वेंकट आदित्य – तेलंगाना
रोहित कुमार – राजस्थान
काव्य चोपड़ा – दिल्ली

जेईई मेन मार्च 2021 डीटेल रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए पीडीएफ पर क्लिक करें..