एलन की काव्या ने रचा इतिहास, जेईई-मेंस में 300 में से 300 अंक

0
1048
  • जेईई-मेंस में परफेक्ट स्कोर करने वाली पहली छात्रा
  • 4 स्टूडेंट्स ने हासिल की 100 पर्सेन्टाइल
  • दो स्टूडेंट्स ने हासिल किए 300 में से 300

कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा बुधवार देर रात जेईई मेन मार्च 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है। जेईई मेन मार्च अटैम्प्ट की परीक्षा 16 से 18 मार्च तक देश व विदेश के 334 शहरों के 792 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित जेईई मेन मार्च के परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जारी परिणामों में एलन की छात्रा काव्या चैपड़ा ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही कई अन्य विद्यार्थियों ने 100 पर्सेन्टाइल में जगह बनाई है।

माहेश्वरी ने बताया कि एनटीए द्वारा पूरे देश में 13 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया, जिनमें 4 एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं। इसमें काव्या चैपड़ा ने 100 पर्सेन्टाइल के साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं। जेईई-मेन परीक्षा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी छात्रा ने पूरे में से पूरे अंक प्राप्त किए हों, इस परफेक्ट स्कोर को प्राप्त करने के साथ ही काव्या पहली छात्रा हो गई है। काव्या ने दिल्ली स्टेट भी टाॅप किया है।

इसके साथ ही एलन के छात्र मृदुल अग्रवाल ने भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर के साथ-साथ 300 में से 300 परफेक्ट स्कोर प्राप्त किया है। वहीं छात्र जैनिथ मल्होत्रा व रोहित सिंह ने भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। फरवरी जेईई-मेन के परिणामों के साथ मार्च में भी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने रिकाॅर्ड परिणाम दिए हैं। मृदुल, जैनिथ, रोहित सिंह ने राजस्थान से 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। परिणाम देखे जा रहे हैं, बड़ी संख्या में जेईई-मेन मार्च में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों को सफलता मिलने की आशा है।  

इससे पूर्व फरवरी जेईई-मेन रिजल्ट में भी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के चार स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल हासिल की थी, जिसमें दो स्टूडेंट्स ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए थे। इसमें सिद्धान्त मुखर्जी, साकेत झा, गुरम्रित सिंह व अनंत कृष्णा किदाम्बी शामिल है। इनमें से सिद्धान्त मुखर्जी व गुरम्रित सिंह ने 100 पर्सेन्टाइल के साथ-साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त हुए थे।

काव्या चौपड़ा:जेईई मेन मार्च: 300/300 व 100 पर्सेन्टाइल
जेईई मेन में पहली बार 300 में से 300 परफेक्ट स्कोर हासिल कर इतिहास रचने वाली छात्रा काव्या आईआईटी मुंबई से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहती है। काव्या पहली छात्रा है जिसने जेईई मेन परीक्षा में पूरे में से पूरे अंक हासिल किए हैं। मैंने फरवरी अटैम्प्ट में मैंने 99.97 परसेन्टाइल स्कोर किए थे लेकिन मेरा टारगेट 99.98 परसेन्टाइल से ज्यादा स्कोर करने का था, इसलिए मैंने जेईई मेन मार्च अटैम्प्ट दिया था। पहले अटैम्प्ट में फिजिक्स और कैमिस्ट्री पर ज्यादा फोकस किया था। फिर भी कैमिस्ट्री में कम मार्क्स आए थे। इसके बाद मैंने 15 दिनों के अंतराल में कैमिस्ट्री पर ज्यादा ध्यान दिया और मार्च अटैम्प्ट दिया। मैंने 10वीं कक्षा 97.6 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। 11वीं कक्षा में एनएसइए और 9वीं कक्षा से लगातार आरएमओ क्वालिफाइड कर रही हूं। 10वीं कक्षा में आइएनजेएसओ क्वालिफाइड करने के बाद होमी जहांगीर भाभा सेंटर, मुम्बई में आयोजित कैम्प में शामिल हुई थी। आईओक्यूपी, आईओक्यूसी और आईओक्यूएम तीनों क्वालिफाइड कर चुकी हूं। मैं रोजाना 7-8 घंटे सेल्फ स्टडी करती हूं और तीनों सब्जेक्ट्स को बराबर समय देती हूं।

मृदुल अग्रवाल :जेईई मेन मार्च स्कोरः 100 परसेन्टाइल
300 में से 300 स्कोर व 100 पर्सेन्टाइल स्कोर करने वाले मृदुल अग्रवाल ने फरवरी जेईई-मेन के बाद मार्च में भी 100 पर्सेन्टाइल प्राप्त किया है। फरवरी में परफेक्ट स्कोर करने से बचे मृदुल ने इस परीक्षा में पूरे में से पूरे अंक भी प्राप्त किए। समय का सदुपयोग करने की कोशिश करने वाले मृदुल अग्रवाल ने कहा कि मैं पिछले तीन साल से एलन में पढ़ रहा हूं। 100 पर्सेन्टाइल को लेकर कोशिश की थी, जो सफल रही। मैं रोजाना का टारगेट लेकर पढ़ाई करता हूं और उस दिन वो टॉपिक खत्म करके ही सोता हूं, सुबह की भी तैयारी रहती है कि अगले दिन क्या पढ़ाई करनी है। रोजाना 6 से 8 घंटे सेल्फ स्टडी हो जाती है।अब जेईई-एडवांस्ड का टारगेट है और आईआईटी मुम्बई से कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहता हूं।

जेनिथ मल्होत्रा: जेईई मेन मार्चः 100 पर्सेन्टाइल
राजस्थान के श्रीगंगानगर का निवासी हूं और पिछले दो साल से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा से जेईई की तैयारी कर रहा हूं। लाॅकडाउन के समय घर पर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई की थी। इस वर्ष ऑफ़लाइन क्लासेज शुरू होने पर कोटा आया था। जेईई मेन फरवरी अटैम्प्ट में 99.99 परसेन्टाइल स्कोर किए थे लेकिन, एडवांस की मजबूत तैयारी के लिए मैंने मार्च अटैम्प्ट भी देने का निर्णय लिया। 10वीं कक्षा 98 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी। प्रतिदिन 5-6 घंटे सेल्फ स्टडी को देता हूं। मैं जेईई एडवांस्ड क्रेक करने के बाद आईआईएससी बैंगलुरु में एडमिशन लेना चाहता हूं।

रोहित सिंह:जेईई मेन मार्च स्कोरः 100 परसेन्टाइल
एलन के रोहित सिंह ने जेईई मेन मार्च परीक्षा में 100 परसेन्टाइल स्कोर किए हैं। जेईई मेन फरवरी अटैम्प्ट में रोहित ने 99.98 परसेन्टाइल स्कोर किए थे। रोहित ने बताया कि किसी भी एग्जाम को क्रेक करने के लिए एक अच्छा और पाॅजिटिव माइंडसेट होना जरूरी है। मुझे शुरुआत से टेक्नोलाॅजी से लगाव था। इसलिए मैंने आईआईटीयन बनने का निर्णय लिया है। एलन फैकल्टीज के मार्गदर्शन में मैंने जेईई मेन और अब जेईई एडवांस्ड की तैयारी की। भविष्य में आईआईटी मुम्बई या दिल्ली की सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं।