OnePlus 9 एवं 9R स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

0
316

नई दिल्ली। OnePlus 9 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। OnePlus 9 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जिनमें OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, OnePlus 9R शामिल हैं। OnePlus 9 सीरीज का कैमरा स्वीडिश कैमरा ब्रांड Hasselblad के सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oneplus ने लंबे समय से चर्चा में बने OnePlus 9 को आखिरकार ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन आकर्षक है और इसमें कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus 9 में पावरफुल Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की बैटरी मिलेगी।

OnePlus 9 की स्पेसिफिकेशन
OnePlus 9 स्मार्टफोन 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में एंड्राइड 11 बेस्ड Oxygen OS 11 आउट ऑफ द बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा।

OnePlus 9 का कैमरा
कंपनी ने वनप्लस 9 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 48MP का सोनी IMX689 सेंसर, दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP मोनोक्रोम सेंसर है। जबकि इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

OnePlus 9 की बैटरी और कनेक्टिविटी
OnePlus 9 स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी मौजूद है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

OnePlus 9 की कीमत
वनप्लस 9 स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश: 49,999 रुपये और 54,999 रुपये है। यह हैंडसेट Winter Mist, Astral Black और Arctic Sky कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

OnePlus 9R की स्पेसिफिकेशन
OnePlus 9R में भी एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है। फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसमें भी 4500mAh की बैटरी है जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OnePlus 9R, की भारत में कीमत
OnePlus 9R के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 43,999 रुपये है।