OnePlus 9 Pro 5G पावरफुल कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
358

नई दिल्ली। OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत समेत ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB+128GB और 12GB+256GB में आएगा। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 है। जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। फोन की बिक्री OnePlus वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon पर होगी। OnePlus OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन तीन कलर Stellar Black, Morning Mist और Pine Green में आएगा। फोन को 1 अप्रैल से प्री-बुक किया जा सकेगा।

OnePlus 9 Pro डिस्प्ले
OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच की Fluid Display 2.0 दिया गया है। इसमें LTPO डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यूजर्स को लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। फोन की खासियत है कि यह अपने हिसाब से रिफ्रेश्ड रेट 1 Hz से 120 Hz के बीच मैनेज करेगा। साथ ही फोन का सुपर वीडियो रेजोल्यूशन फीचर वीडियो एक्सपीरिएंस को ऑप्टिमाइज कर पाएगा। इसके अलावा फोन में हाइपर टच टेक्लनोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। इसमें सुपर वीडियो रेजोल्यूशन मिलेगा।

OnePlus 9 Pro कैमरा
OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए Hasselblad के साथ साझेदारी की है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही टेलीफोटो कैमरा के लिए 8MP लेंस का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 2MP मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। अगर 48MP कैमरे की बात करें, तो इसमें Sony IMX 789 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।

फोन के रियर कैमरे से 30fps पर 8k और 120fps पर 8k वीडियो को शूट कर पाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन Hasselblad Pro Mode के साथ आएगा, जो शानदार कलर के लिए एडवांस्ड सेंसर कैलिब्रेशन के साथ आएगा। प्रोसेसेर के तौर पर 5 नैनो मीटर वाली Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन OxygenOS पर काम करेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी
पावरबैकअप के लिए फोन में 4,500mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है, जो 65T Warp Charging का सपोर्ट मिलेगा। फोन को 30 मिनट में 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। वायरसेल चार्जिंग में फोन को 43 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। इसमें वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी ऑफर की गई है। इमसें कोल्ड प्ले टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है, जो फोन को कूल रखने में मदद करेगा। अगर डायमेंशन की बात करें, तो फोन 16.32cm लंबाई, 7.36cm चौड़ाई और 0.87cm थिकनेक के साथ आएगा। फोन का वजन 197 ग्राम होगा।