मुंबई। आप में से बहुत सारे लोग अब कंप्यूटर के जरिए डिजिटल पेमेंट और आर्ट्स बनाते होंगे लेकिन शायद ही आपकी कलाकृति किसी नीलामी में जाती होगी। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की गर्लफ्रेंड और सिंगर ग्रिम्स की एक डिजिटल कलाकृति महज 20 मिनट में बिक गई है और आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी कीमत 5.8 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 42 करोड़ रुपये लगी है।
अब सवाल यह है कि इस डिजिटल कलाकृति में ऐसा क्या खास है जिसकी कीमत 42 करोड़ रुपये लगाई गई है। सबसे पहले आपको बता दें कि ग्रिम्स ने अपनी इस कलेक्शन को वॉरनिम्फ नाम दिया है। उन्होंने एक कलाकृति के जरिए दिखाया है कि एक एंजेल बच्चा मंगल ग्रह की रक्षा कैसे कर रहा है। इस कलाकृति की बिक्री नॉन फंजिबल टोकंस (NFT) के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि इसी रूप में बिटकॉइन जैसे दूसरे डिजिटल करेंसी को लेकर कारोबार होता है। ग्रिम्स की 10 कलाकृति की बोली 42 करोड़ रुपये लगी है। ग्रिम्स ने इस नीलामी की जानकारी ट्वीट करके दी है। ग्रिम्स ने कहा कि ये नियो- जेनिसिस की देवी है। इन कलाकृतियों के लिए ग्रिम्स ने अपने भाई की मदद ली है। ग्रिम्स की अन्य कलाकृतियों में एक ऐसी भी जिसमें अंतरिक्ष में एक बच्चे को पंख के साथ देखा जा सकता है। ग्रिम्स नीलामी में मिले पैसे का कुछ हिस्सा कार्बन नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन में देंगी।
आपको बताते चलें कि हाल ही में एक 10 सेकेंड का एक वीडियो 48.42 करोड़ में बिका है। इस वीडियो को पिछले साल मियामी में रहने वाले एक शख्स ने 49.13 लाख रुपये में तैयार किया था। इस वीडियो को डिजिटल आर्टिस्ट बीपल ने तैयार किया था। इस वीडियो की बिक्री भी नॉन फंजिबल टोकंस के जरिए हुई।