लेक्सस की लिमिटेड एडीशन LC 500H कार भारत में लॉन्च, जानें कीमत

0
670

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी लेक्सस इंडिया ने अपनी स्पोर्ट्स कार एलसी 500एच ( Lexus LC 500h )  का लिमिटेड एडीशन मॉडल भारत में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 2.15 करोड़ रुपये रखी गई है। कंपनी का कहना है कि इस स्पोर्ट्स कार की खासियत इसकी पहले से बेहतर एयरोडॉयनैमिक प्रदर्शन है।

इस लिमिटेड एडीशन कार की खासियतों में एविएशन से प्रेरित इसका डिजाइन है। जिसे एयर रेस पायलट योशिहिडे मुरोया और लेक्सस के इंजीनियरों ने तैयार किया था और जिसकी मदद से उन्होंने 2017 में रेड बुल एयर रेल वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उन्हीं इंजीनियरों की टीम से इस कार को डिजाइन किया है। 

बता दें कि इस कार की छत कार्बन फाइबर से बनाई गई है और रियर एयर विंग स्पॉइलर एयर रेसिंग से प्रेरित है, इससे बेहतर नियंत्रण और स्थिरता बनी रहती है। लेक्सस का कहना है कि कार में 21 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस लग्जरी कार में 3.5 लिटर का छह सिलिंडर का हाइब्रिड इंजन दिया गया है।