Moto Razr 5G स्मार्टफोन 15000 रुपये हुआ सस्ता, जानिए अब नई कीमत

0
355

नई दिल्ली। मोटोरोला के फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr 5G की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto Razr 5G की कीमत घटा दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr को प्राइस ड्रॉप मिला है। रिटेलर का दावा है कि कंपनी ने Moto Razr 5G की कीमत में 15,000 रुपये घटा दी है। बता दें कि मोटोरोला ने Moto Razr 5G स्मार्टफोन को पिछले साल अक्टूबर में 1,24,999 रुपये में लॉन्च किया था।

Moto Razr 5G की नई कीमत
अब ग्राहक इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को 1,09,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफ़ोन एंड्रॉइड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलाता है। साथ ही वाटरप्रूफ कोटिंग के साथ आता है। इसके साथ ही इस फ़ोन पर कस्टम प्रोटेक्टिव कोटिंग लगी है जो डिवाइस को खरोंच से बचाती है।

Moto Razr 5G के स्पेसिफिकेशन
Motorola Razr 5G कंपनी का फोल्डेबल फोन है और इसमें दो स्क्रीन मौजूद हैं। फोन में 6.2 इंच का मेन स्क्रीन दी गई है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2142×876 पिक्सल है। वहीं इसे फोल्ड करने के बाद 800×600 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 2.7 इंच की स्क्रीन मौजूद है। इसमें यूजर्स को फोटोग्राफी के लिए 48MP का मेन कैमरा मिलेगा। जबकि फोल्ड होने पर यूजर्स 20MP कैमरे का उपयोग कर सकते हैं।

Motorola Razr 5G फोल्डेबल फोन 2.3GHz Snapdragon 765G प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें 5G मॉडल् इंटीग्रेटेड है। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। लेकिन एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा नदारद है। पावर बैकअप के लिए यूजर्स को 2,800mAh की बैटरी मिलेगी। जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।