वित्त वर्ष 2019-20 की GSTR-9 एवं GSTR 9C की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ाई

0
1973

नई दिल्ली। सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए माल और सेवा कर (जीएसटी) का वार्षिक रिटर्न भरने की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी है। यह सरकार द्वारा दिया गया दूसरा विस्तार है। पहले यह समय सीमा 31 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 कर दी गयी थी।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”समयसीमा के भीतर रिटर्न भरने में करदाताओं को आ रही दिक्कतों के मद्देनजर सरकार ने 2019-20 के लिए जीएसटी रिटर्न-9 और जीएसटी रिटर्न-9सी भरने की समयसीमा और बढ़ा दी है। समयसीमा में यह विस्तार चुनाव आयोग की मंजूरी के साथ किया गया है।

जीएसटीआर-9 एक वार्षिक रिटर्न है, जो जीएसटी के तहत पंजीकृत करदाताओं को भरना होता है। GSTR-9सी ऑडिट किये गये सालाना वित्तीय लेखा-जोखा और जीएसटीआर-9 का मिलान है।

एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के सीनियर पार्टनर रजत मोहन ने कहा, ”भले ही यह 31 दिनों का अपेक्षाकृत छोटा विस्तार है, लेकिन कर पेशेवरों के लिये आवश्यक जिम्मेदारी पूरा करने के लिये पर्याप्त है।