कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के इंटेलीब्रेन डिवीजन द्वारा लगातार बच्चों की सहज शिक्षा और समग्र विकास के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई को आकर्षक और सुलभ बनाने के लिए वर्कबुक व एक्टिविटी बेस्ड नवाचार किए जा रहे हैं। इन्हीं कोशिशों के तहत गुरुवार को एलन इंटेलीब्रेन टीम द्वारा विकसित किए गए एडवांस लर्निंग टूल एलन इंटेली स्मार्ट बॉक्स का विमोचन जवाहर नगर स्थित समुन्नत कैम्पस के समरस ऑडिटोरियम में हुआ।
समाजसेवी अमित धारीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन, एडीआरएम मनोज जैन के साथ एलन के निदेशक गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व बृजेश माहेश्वरी ने किट की लॉन्चिंग की। यह सामग्री एलन इंटेलीब्रेन की वेबसाइट (Allen IntelliBrain Website), ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन, फ्लिपकार्ट व अन्य देशव्यापी डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस अवसर पर एलन के केशव माहेश्वरी ने बताया कि इस कार्यक्रम को E=MC2 (Education=Methodology x Creativity2) नाम इसलिए दिया गया है, क्योंकि शिक्षा के लिए मैथड्स के साथ-साथ नवाचार भी जरूरी है। यदि नयापन नहीं होगा तो बच्चे शिक्षा से बचने की कोशिश करने लगते हैं। एलन इंटेलीब्रेन डिपार्टमेंट 4 से 14 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए पढ़ाई को सुगम बनाने के लिए लगातार रिसर्च कर रहा है।
मैथेडोलॉजी के साथ कई नवाचार करते हुए प्रोग्राम्स और प्रोडक्ट्स तैयार किए जा रहे हैं। इन सुविधाओं के माध्यम से बच्चों के लिए शिक्षा सहज और विकास समग्र हो सकेगा। इंटेलीब्रेन ऐसे लर्निंग टूल्स उपलब्ध करवाने जा रहा है जो कि बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने में सहायक होंगे। ये ऐसे एडवांस लर्निंग टूल्स हैं, जिनमें नई शिक्षा नीति-2020 की भी पूरी पालना की गई है। बच्चों की मानसिकता, उनके सीखने की क्षमता, मस्तिष्क के विकास का अध्ययन करते हुए ये लर्निंग टूल्स विकसित किए गए हैं। इनमें कुछ प्रोग्राम्स ऐसे भी शामिल हैं जो बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित करते हैं और इनसे बच्चे सीखते हैं।
एलन इंटेलीब्रेन प्रोग्राम हेड चांदनी बंसल ने बताया कि रोजमर्रा की पढ़ाई में छोटे-छोटे बदलावों से बच्चों के लिए पढ़ाई को आकर्षक बनाया जा सकता है। यही नहीं इससे एक जुड़ाव विकसित हो सकता है, जो उन्हें ज्यादा समझने, ज्यादा सवाल पूछने, नई-नई बातों को जानने के लिए उत्साह देता है। इससे बच्चों की प्रायोगिक कार्य करने की स्किल्स बढ़ती है। ये एक्टिविटी बच्चों की याद रखने की क्षमता, रिकॉल करने के तरीके बढ़ाती है। इसके लिए ही कक्षा एचकेजी से कक्षा 8 तक के स्टूडेंट्स के लिए इंटेली स्मार्ट बॉक्स विकसित किया गया है, जिसमें कई ऐसे टूल्स हैं जो बच्चों को खेलने और सीखने के लिए मजबूर कर देंगे और उन्हें ये खेल खेलने की इच्छा भी होगी। इसके साथ कुछ प्रोग्राम्स हैं, जिसमें उन्हें मजा आएगा और पढ़ाई भी हो जाएगी।
अंत में निदेशक नवीन माहेश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि एलन भारत की बदलती हुई शिक्षा पद्धति के तहत सेवाएं देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नई शिक्षा नीति का अध्ययन करते हुए वर्कबुक और एक्टिविटी बॉक्स तैयार किए गए हैं, जो कि बच्चों की पढ़ाई में मददगार होंगे। इस अवसर पर शहर के शिक्षाविद् विभिन्न स्कूलों के निदेशक व अन्य अतिथि मौजूद रहे।