दिल्ली सर्राफा/सोना घटकर 46 हजार से नीचे आया, चांदी 69,000 रुपये के पार

0
454

नई दिल्ली। सोने के दाम (Gold Price) में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने का मूल्य (Gold Price) 358 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गया। इसके साथ ही सोने का दाम 45,959 प्रति 10 ग्राम पर रह गया। सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर बिकवाली से दिल्ली में सोने के दाम में यह गिरावट देखने को मिली। इससे पिछले सत्र में यानी बुधवार को सोने का बंद भाव 46,313 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। हालांकि, दूसरी ओर चांदी की कीमत में इजाफा दर्ज किया गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत में 151 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस तरह चांदी की कीमत 69,159 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 69,008 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”वैश्विक स्तर पर सोने की बिकवाली की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 358 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर सोने का दाम गिरावट के साथ 1,792 डॉलर प्रति औंस पर रह गया। वहीं, चांदी की कीमत मामूली गिरावट के साथ 27.56 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

सोना वायदा: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 06:13 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 114 रुपये यानी 0.25 फीसद की गिरावट के साथ 46,408 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह जून, 2021 अनुबंध वाले सोने का भाव 197 रुपये यानी 0.42 फीसद की टूट के साथ 46,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

चांदी वायदा: वायदा बाजार में भी चांदी की कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। मार्च में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 515 रुपये यानी 0.74 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 70,058 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 541 रुपये यानी 0.76 फीसद की तेजी के साथ 71,348 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।