कोटा में सेवन वंडर्स देखकर चौंके जर्मनी के टूरिस्ट

0
748
कोटा | टूरिज्मके लिए ऑफ सीजन माने जाने वाले इस महीने में कोटा में सैलानियों की आवाजाही बनी हुई है। विशेष तौर पर जर्मनी के टूरिस्ट को शहर रास रहा है। बुधवार को जर्मनी के 22 सदस्यीय ग्रुप ने शहर के सेवन वंडर्स से लेकर किशोर सागर तालाब, गढ़ पैलेस सहित अन्य स्पॉट को देखा। हाड़ौती टूरिज्म डवलपमेंट सोसायटी सचिव नीरज भटनागर ने बताया कि कोटा में विदेशी सैलानियों का अब धीरे-धीरे रुझान बढ़ता जा रहा है। सहायक पर्यटन अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जर्मनी के ग्रुप के लिए शहर पसंदीदा है।