सुजुकी का Swift Sport हाइब्रिड वर्ल्ड चैंपियन एडिशन लॉन्च, जानें फीचर्स

0
675

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हैचबैक सेग्मेंट में Maruti Swift बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी की Swift दुनिया भर के कई अन्य बाजारों में भी बेची जाती है और तकरीबन हर मार्केट में इस छोटी कार ने सफलता के बुलंद झंडे गाड़े हैं। अब सुजुकी ने इस कार के नए Swift Sport हाइब्रिड वर्ल्ड चैंपियन एडिशन को लॉन्च किया है।

कंपनी ने इस कार को मोटोजीपी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के उपलक्ष्य में लॉन्च किया है, जो कि सीमित मार्केट के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी ने इसके केवल 7 लिमिटेड एडिशन मॉडल को ही बाजार में बिक्री के लिए उतारा है, जिसकी कीमत 20,900 यूरो यानी कि तकरीबन 18.44 लाख रुपये है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन कार को खास मैटेलिक ब्लू कलर पेंट स्कीम के साथ पेश किया है।

Suzuki Swift स्पोर्ट हाइब्रिड वर्ल्ड चैंपियन एडिशन में कंपनी ने सिल्वर रूफ के साथ येलो हाइलाइट्स वाला इंटीरियर केबिन दिया है। जो कि कार को भीतर से भी स्पोर्टी फील देता है। इस कार को जो स्पोर्टी अटायर दिया गया है वो टीम इकोस्टार के आधिकारिक Suzuki GSX-RR के रंगों की याद दिलाता है। यह पहली सुजुकी मोटरसाइकिल से प्रेरित है जिसने 1960 में एक वर्ल्ड रेसिंग में हिस्सा लिया था।

कंपनी ने इसमें 17 इंच का डुअल टोन एलॉय व्हील और डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम दिया है। इसके अलावा कार के भीतर सातवीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिन जीतने वाले जॉन मीर का ऑटोग्रॉफ भी दिया गया है, जो कि इस स्पोर्टी कार को रेसिंग वर्ल्ड से जोड़ता है। कार में स्पोर्टी डोर पैनल्स, गियरबॉक्स टनल और आकर्षक सेंटर कंसोल दिया गया है।

इंजन क्षमता: Suzuki Swift हाइब्रिड वर्ल्ड चैंपियन एडिशन में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ 48V का माइल्ड हाइब्रिड सेटअप भी दिया गया है। ये इंजन 129bhp की दमदार पावर जेनरेट करता है, जो कि रेगुलर मॉडल से कहीं ज्यादा है। ये कार अधिकतम 210 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है।