सेंसेक्स 276 अंकों की बढ़त के साथ 31,593.39 के उच्चस्तर पर

0
791

मुंबई। वैश्विक बाजारों के मजबूत रख और घरेलू निवेशकों की लिवाली से बुधवार को बंबई शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 276 अंक और सुधरा।

इन्फोसिस और डॉ. रेड्डीज के शेयरों में लाभ से भी बाजार की धारणा को बल मिला। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक बार फिर 9,800 अंक के स्तर को पार कर गया।

कारोबारियों ने कहा कि मजबूत वैश्चिक रुख और लगातार चले लिवाली के सिलसिले से बाजार में बढ़त रही। इसके अलावा हालिया नुकसान वाले इन्फोसिस के शेयर में लिवाली गतिविधियां देखने को मिलीं।

बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयर भी लाभ में रहे। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज पूरे समय सकारात्मक दायरे में रहने के बाद 31,593.39 अंक के उच्चस्तर तक पहुंचा।

अंत में यह 276.16 अंक या 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,568.01 अंक पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स 33 अंक के हल्के सुधार के साथ बंद हुआ था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.95 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,852.50 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान इसने 9,857.90 अंक का उच्चस्तर और 9,786.75 अंक का निचला स्तर भी छुआ। डॉ. रेड्डीज का शेयर 2.25 प्रतिशत चढ़ गया। इन्फोसिस का शेयर आज नंदन नीलेकणि के कंपनी के प्रमुख पद पर लौटने की अटकलों के बीच 1.98 प्रतिशत चढ़कर 894.50 रपये पर पहुंच गया।